उज्जैन/ लव जिहाद के मामले हर दिन उजागर हो रहे हैं । हिंदूवादी संगठनों की सक्रियता से प्रकाश में आ रहे ऐसे मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी तो पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही है लेकिन लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले कथित संगठन या मददगार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है। जब तक लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले लोगों के विरुद्ध कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे तब तक इस तरह के घटनाक्रम हिंदू समाज को शर्मसार करते रहेंगे।जिला पुलिस प्रशासन को चाहिए कि ऐसे मामलों में पनाह देने वाले और सहयोग करने वाले संगठन को बेनकाब करने हेतु कार्रवाई की आवश्यकता है। आज भी
पकड़ में आए मुस्लिम युवक
इंस्टाग्राम आईडी देखने से ज्ञात हुआ कि वह करीब एक दर्जन हिंदू नाम से अपनी आईडी संचालित कर हिंदू युवतियों को
अपने प्रेम जाल में फ़ांसकर
लव जिहाद में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।देवास गेट थाना पुलिस ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता की शिकायत पर शिवपुरी के रहने वाले एक मुस्लिम युवक को दो बच्चों की मां हिन्दू महिला के साथ संदिग्ध हालत में पकड़ा है। पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दे दी और युवक को हिरासत में रखा है।
विश्व हिंदू परिषद माधव प्रखंड गौरक्षा प्रमुख शिवा रायकवार ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन से ऑटो चलाते हैं। मंगलवार सुबह उन्हें स्टेशन पर एक युवक और महिला मिली। वे महाकाल दर्शन करने का बोले और कहा कि पहले होटल में रूम चाहिए। इस पर शिवा उन्हें होटल पर ले गया। जहां दोनों के पास आईडी नहीं थी। इस पर होटल संचालक ने रूम नहीं दिया। कुछ देर बाद युवक ने अपनी आईडी होटल संचालक को दी जिसमें उसका नाम समीर लिखा हुआ था तब स्पष्ट हुआ कि युवक मुस्लिम है। इस पर शिवा ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से बातचीत की जिस पर महिला ने बताया कि उसके पति की दो साल पहले मौत हो गई है। इसलिए वो अपने साथ कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले समीर को अपने साथ लेकर आई है। महिला महाकाल दर्शन के लिए जाना चाहती थी जबकि समीर रूम लेकर उसके साथ रुकना चाहता था इसी बात पर दोनों की बहस भी चल रही थी।
पुलिस ने समीर को हिरासत में लिया और देवास गेट थाने लेकर पहुंची।
महिला का पति जीवित
इस मामले में जो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है वह यह की
महिला ने पहले बताया था कि उसके पति की मौत हो गई है। जबकि हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जब महिला के घर फोन लगाया तो पता चला कि उसका पति जीवित है लेकिन दो साल से अलग रहता है।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शिवा ने बताया कि समीर के मोबाइल चेक करने पर पता चला कि उसने इंस्टाग्राम पर 13आई डी अलग अलग हिन्दू नाम का उपयोग कर बना रखी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस को ऐसे मामलों में तह तक जाने की आवश्यकता है। जिससे लव जिहाद में सहयोग करने वाले लोग बेनकाब होंगे।