सोमवार के पहले की गई रिहर्सल काम ना आई , भक्तों का जन सेलाब उमडा, गेट नंबर 4 बंद किया, अवंतिका द्वारा से आम लोगों को करवाए दर्शन
उज्जैन/ द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल की एक झलक पाने के लिए देश भर से श्रद्धालु श्रावण मास में यहां आते हैं। लेकिन क्राउड मैनेजमेंट के नाम पर श्रद्धालुओं को इस गेट से उसे गेट और उसे रास्ते से इस रास्ते गोल-गोल घुमा कर दर्शन से वंचित करने की कोशिश की जाती देखी गई है। आज भी श्रावण मास के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड पड़ा। जिसके परिणाम स्वरूप दर्शन व्यवस्था चौपट हो गई अधिकारियों ने खुद फील्ड में पहुंचकर व्यवस्था को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी सफल नजर नहीं आए।
आज श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी राजसी थाट बाट के साथ प्रजा के हाल-चाल जानने के लिए भ्रमण पर निकलेगी। बाबा महाकाल के दर्शन की झलक पाने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं का ताता उज्जैन में देखने को मिल रहा है। बाबा के दर्शन की झलक पाने के लिए मंदिर की लंबी कतारों में श्रद्धालु बोल बम के साथ संघर्ष करते हुए देखे गए। मंदिर समिति और प्रशासन के द्वारा दर्शनार्थियों को असुविधा न हो इस हेतु क्राउड मैनेजमेंट बनाया था लेकिन थोड़ी सी भीड़ ने ही सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया और अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। हालांकि अधिकारियों ने बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारने के लिए खुद को मैदान में उतारा लेकिन श्रद्धालुओं को इसका लाभ नहीं मिल पाया उन्हें दर्शन के लिए संघर्ष ही करना पड़ा। गेट नंबर 4 तथा अन्य गेट बंद किए जाने से श्रद्धालु दर्शन हेतु बैरिकेड कूदते हुए भी नजर आए।
कुल मिलाकर बाबा की झलक आम श्रद्धालुओं के लिए दुर्लभ हो गई है।