*समाज में उत्साह की लहर, तैयारियाँ प्रारंभ, समाजजनों से सहयोग की अपील*
उज्जैन । श्री राठौर क्षत्रिय तेली समाज ट्रस्ट उज्जैन की एक महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक बैठक श्री मदनमोहन मंदिर, गोंदा की चौकी परिसर में ट्रस्ट अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठौर (सामगी वाले) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में समाजहित और युवा कल्याण से जुड़े कई प्रस्तावों पर गहन विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से ऐतिहासिक निर्णय लिए गए।
बैठक का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय रहा कि आगामी 25 दिसंबर 2025 को अखिल भारतीय राठौर युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन उज्जैन में किया जाएगा। यह सम्मेलन विवाह योग्य युवक-युवतियों को संवाद और परिचय का एक आदर्श मंच प्रदान करेगा, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सार्थक कदम सिद्ध होगा।
इस आयोजन को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु एक परिचय सम्मेलन आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें संयोजक आशीष राठौर पूर्व ट्रस्टी एवं समाजसेवी, सह-संयोजक गोपाल राठौर (पत्रकार), संतोष राठौर ‘पापड़’ (समाजसेवी), जितेन्द्र राठौर (राठौर युवा संगठन अध्यक्ष) मनोनीत किए गए हैं। इन सभी सदस्यों का पुष्पगुच्छ और करतल ध्वनि के साथ अभिनंदन कर समाजजनों ने उनका स्वागत किया।
इस सम्मेलन की यादों को संजोने हेतु ट्रस्ट द्वारा ‘मेल-मिलाप 2 – एक दूजे के लिए’ शीर्षक से एक भव्य स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। यह स्मारिका न केवल समाज की गौरवशाली गतिविधियों का लेखा-जोखा होगी, बल्कि विवाह योग्य युवाओं की जानकारी का संगठित दस्तावेज भी होगी। गौरव की बात है कि इस स्मारिका के लिए पहला फूल पेज विज्ञापन समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं इंदौर के राठौर समाज संरक्षक श्री हरीश राठौर ‘लड्डू भैया’ द्वारा बुक किया गया है। यह समाज सेवा और एकता के प्रति उनके समर्पण का परिचायक है।
संपूर्ण आयोजन को लेकर समाज में विशेष रूप से युवाओं में अत्यधिक उत्साह, गर्व और आत्मीयता का वातावरण है। सम्मेलन स्थल की घोषणा शीघ्र की जाएगी, साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। समाज के मार्गदर्शक तेजकुमार राठौर, संरक्षक शिवनारायण राठौर, अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठौर (सामगी वाले), सचिव धर्मेन्द्र मगरवा, राजेन्द्र परमार, विजय राठौर (पीएचई), राहुल राठौर (पत्रकार), अर्जुन परिहार, राजेश राठौर दुर्गा कालोनी, मनोज राठौर महावीर नगर, निलेश राठौर, श्रीमती दुर्गा बाई राठौर, श्रीमती निर्मला चौहान, दीपक राठौर, अशोक राठौर सहित अन्य सभी वरिष्ठजनों एवं पदाधिकारियों ने समाज के प्रत्येक वर्ग वरिष्ठ, मातृशक्ति, युवाओं एवं सेवाभावी जनों से सहभागिता एवं सहयोग का आह्वान किया है। यह सम्मेलन निश्चित ही राठौर समाज को संगठित, सशक्त एवं प्रेरणादायी दिशा में अग्रसर करेगा और समाज के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में अपनी अमिट छाप छोड़ेगा।