बड़े भाई ने पुलिस से साठगांठ कर छोटे भाई से जबरन साइन करवाए, आरोपी हुए फरार
उज्जैन/ जिले के उन्हेल थाना अंतर्गत जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच लंबे समय से अनबन का माहौल बना हुआ था इसी के चलते बड़े भाई ने अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर छोटे भाई के हिस्से की जमीन पुलिस की मदद से अपने नाम करवाने के लिए प्रताड़ित कर हस्ताक्षर करवा लिए । उसे इतना प्रताड़ित किया कि क्षुब्ध होकर छोटे भाई ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसे इलाज हेतु उज्जैन लाया गया है। जहां दौराने इलाज दम तोड़ दिया । पुलिस ने मर्ग कायम मामले को जांच में ले लिया है।
इस घटना के संबंध में उपचारत वकील शाह ने चर्चा में बताया कि उसके भाई के द्वारा पटवारी और पुलिस से मिलकर जमीन की नपती मैं हेरफेर कर मुझे डरा धमका कर जबरन कागजों पर साइन करवा लिए। इस घटना के समय मेरे पुत्र आदि मौके पर मौजूद नहीं थे। जिसकी वजह से मैं अकेला पड़ गया और इन लोगों ने मेरी तीन बीघा जमीन को हड़पने का षड्यंत्र रचा है। घटनास्थल पर मुझे सभी लोगों ने प्रताड़ित किया घटना के संबंध में वकील शाह के पुत्र हकीम शाह का कहना है कि मामले में उसके पिता के साथ यासीन शाह उस्मान शाह मोहसिन शाह कला शाह मोइन शाह आबिद शाह आदि ने उन्हेल थाने पुलिस कर्मी देवेंद्र और ईश्वर पटेल के साथ मिलकर इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है। हकीम का कहना है कि बलपूर्वक हस्ताक्षर करवाने से दुखी होकर उसके पिता वकील साहब ने जहरीला पदार्थ गटक लिया है। जिन्हें उज्जैन के पाटीदार हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।जहाँ इलाज के दौरान मेरे पिता की मौत हो गई। इस मामले में उन्हेल थाना पुलिस वकील शाह की मौत खबर के मिलने पर त्वरित कार्यवाही करती नजर आई।जबकि इसके पहले मामले से किनारा किये हुए दिखाई दे रही थी। पुलिस द्वारा सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
इनका कहना है
उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा से जब इस संबंध में जानकारी लेने का प्रयास किया तो पहले तो उन्होंने घटना के संज्ञान में होने से स्पष्ट इनकार कर दिया जब उन्हें इस मामले में पुलिसकर्मी देवेंद्र और ईश्वर पटेल के आरोपी पक्ष के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात बताई गई तो उन्होंने कहा कि मैं मामले जानकारी लेकर ही कुछ बता पाउगा । जांच में दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।