उज्जैन/ प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन में सहभागिता हेतु पधारे विशिष्टजन का मंदिर दर्शन हेतु आने का क्रम जारी होकर आज प्रातः विदेश राज्य मंत्री जयशंकर प्रसाद ने भगवान श्री महाकाल का पूजन अर्चन गर्भगृह से किया तथा प्राणी मात्र के कल्याण व विश्व शान्ति के लिये प्रार्थना की.
पूजन शासकीय पुजारी घनश्याम गुरु व पुजारी आशीष गुरु ने कराई. कलेक्टर आशीष सिंह व मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने अतिथिगण का भगवान श्री महाकाल की तस्वीर भेंटकर, प्रसाद प्रदान कर व दुपट्टा ओढ़ाकर किया.
विदेश राज्य मंत्री जयशंकर प्रसाद जी ने “” श्री महाकाल लोक”” का भ्रमण कर प्रसन्नता जाहिर की .