- न्यूज़, शहर, शिवपुरी

सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत की मुहिम लेकर निकले कैडेट

Spread the love

छतरपुर/छतरपुर शहर के पन्ना रोड स्थित 25 एमपी एनसीसी बटालियन द्वारा गौरईया ग्राम स्थित श्री कृष्णा आईटीआई काॅलेज में 1 नवंबर से दस दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सत्रह का आयोजन किया गया है ।जिसमें पन्ना,छतरपुर,सागर,टीकमगढ़,रीवा,कटनी जिलों से 500 एनसीसी कैडिट व ए एन ओ शामिल हुए है।
कैम्प का सफल संचालन कर रहे बटालियन कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कैम्प के दौरान प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है।कैम्प के चौथे दिन सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति विषय को लेकर गौरइया ग्राम में जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसके तहत् गांव में यत्र-तत्र पड़ी पाॅलीथीन को इकट्ठा किया गया और लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।कैडिटो ने रैली के दौरान स्वच्छ भारत -स्वस्थ भारत,कपड़े का थैला अपनाना है-पाॅलीथीन को हटाना है ,प्रकृति के दुश्मन तीन-पाउच पन्नी पाॅलीथीन जैसे नारे लगाकर लोगों से पाॅलीथीन की जगह कपड़े का थैला उपयोग करने के लिए जागरूक किया।
कैडिटो को मोबाइल के सदुपयोग सिखाने के लिए कैडिटो के बीच वाद-विवाद गतिविधि करवाई गई।जिसमें कैडिटो ने बढ़-चढ़ विचार रखते हुए कहा कि मोबाइल बवाल नहीं कमाल है बसर्ते इसका सदुपयोग किया जाना चाहिए।उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई,विभिन्न जानकारी,ई-लाइब्रेरी आदि सुविधा प्राप्त की जा सकती है।यहां तक की अब किताबों का बोझ ढोने की भी जरूरत नहीं है।अब अनेक किताबों को मोबाइल में ई-बुक के रुप में स्टोर कर कही भी और किसी भी समय पढ़ा जा सकता है।यदि देखा जाए तो बुराई मोबाइल में नहीं बल्कि समाज की नकारात्मकता में है ।जो इसका दुरुपयोग कर रहे है।
इस दिन सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय द्वारा कैडिटो के लिए विशेष लेक्चर भी दिया गया।जिसमें उन्होंने अब्राहम लिंकन के संघर्षशील जीवन का उदाहरण देते हुए कैडिटो का जीवन में अनेक बार असफल होने के बाद भी निरंतर प्रयास करते रहने का हौसला बढ़ाया ।