- उज्जैन, न्यूज़, शहर

ब्राह्मण परिवार का दशहरा मिलन समारोह संपन्न

Spread the love

उज्जैन /ब्राह्मण परिवार का दशहरा मिलन समारोह पंडित अजय रावत की अध्यक्षता में नगर निगम के अंबेडकर भवन फ्रीगंज उज्जैन में संपन्न हुआ, साथ ही सह भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें संत श्री आचार्य अखिलेश महाराज ( वागर्थ पीठाधीश्वर उज्जैन) एवं पंडित महेश पुजारी (अध्यक्ष अखिल भारतीय पुजारी महासंघ) मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर ब्राह्मण समाज की पारंपरिक व्यवस्था में अमूलचुल परिवर्तन कर योग्य प्रतिभावान कर्मठ समर्पित युवाओं का समावेश कर नैतिक जवाबदेही सौंपने पर बल दिया , साथ ही प्रबुद्ध लोगों ने समाज एवं संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लेकर वर्तमान ब्राह्मण विरोधी नीतियों से डटकर न्याय सम्मत विरोध करने का आह्वान किया , आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में पंडित प्रमोद चौबे (जीपी) जितेंद्र शर्मा (जनरल फिजिशियन सिविल सर्जन हॉस्पिटल) पंडित प्रदीप पांडे ,पंडित विभाष उपाध्याय, पंडित सतीश शर्मा, पंडित भगवान शर्मा, पंडित रामेश्वर दुबे, पंडित शिव नारायण शर्मा, श्रीमती नंदनी जोशी, योगेश व्यास, पंडित हेमंत व्यास, पंडित अभिजीत दुबे (अध्यक्ष भगवान वामन जन्म उत्सव समिति)विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
,ब्राह्मण परिवार के उद्देश्य के बारे में पंडित अजय शंकर तिवारी ने बताया कि ब्राह्मण परिवार संस्कार, शिक्षा, रोजगार ,सुरक्षा ,का मिशन बनाकर कार्य कर रहा है ,उक्त आयोजन में पंडित प्रेम नारायण उपाध्याय, पंडित विवेक पांडे ,पंडित विनोद जोशी एवं समस्त ब्राह्मण परिवार के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन. रेखा भार्गव ने किया, कार्यक्रम का आभार संस्था संयोजक पंडित अजय रावत ने माना।