- ज्योतिष, धार्मिक

शुक्र का जीवन मे खास महत्व होता हैं, लक्षण जाने और उपाय करें

Spread the love

????????????????????????

*????ज्योतिष वास्तु सँस्कार की सादर भेंट*

*????शुक्र का जीवन मे खास महत्व होता हैं*????
????????????????????????????????????????????????

????शुक्र का जीवन पर प्रभाव????
????????????????????????????????????????????????

????शुक्र हमारे जीवन में स्त्री, वाहन और धन सुख को प्रभावित करता है। यह एक स्त्री ग्रह है। पुरुष के लिए स्त्री और स्त्री के लिए पुरुष शुक्र है।????

????????शुक्र ग्रह के खराब होने पर क्या होता हैं ????????
????????????????????????????????????????????????

????घर की दक्षिण-पूर्व दिशा के दूषित होने से भी शुक्र ग्रह खराब फल देने लगता है।
????अनै‍तिक या पराई स्त्री से यौन संबंध बनाने से भी शुक्र बुरे प्रभाव शुरू कर देता है।
????कुंडली में शुक्र के साथ राहु का होना अर्थात स्त्री तथा दौलत का असर खत्म।
???? यदि शनि मंदा अर्थात नीच का हो तब भी शुक्र का बुरा असर होता है।
????पत्नी या पति से अनावश्यक कलह होना शुक्र के खराब होने की निशानी है।
????शारीरिक रूप से गंदे बने रहना, गंदे-फटे कपड़े पहनने से भी शुक्र मंदा हो जाता है।
???? घर की साफ-सफाई न रखने से भी शुक्र खराब हो जाता है।
???? घर में काले, कत्थई रंगों की अधिकता से भी शुक्र मंदा फल देने लगता है।
????गृह कलह से भी शुक्र अपना फल मंदा देनेलगता और धन-दौलत नष्ट हो जाती है।

????शुक्र से सम्बंधित बीमारी ????
????????????????????????????????????????????????

????घर की दक्षिण-पूर्व दिशा को वास्तु अनुसार ठीक करवाएं। ????

????शरीर में गाल, ठुड्डी और नसों से शुक्र का संबंध माना जाता है।

????शुक्र के खराब होने से वीर्य की कमी भी हो जाती है। इससे किसी भी प्रकार का यौन रोग हो सकता है या व्यक्ति में कामेच्छा समाप्त हो जाती है।

????लगातार अंगूठे में दर्द का रहना या बिना रोग के ही अंगूठे का बेकार हो जाना शुक्र के खराब होने की निशानी है।

???? शुक्र के खराब होने से शरीर में त्वचा संबंधी रोग उत्पन्न होने लगते हैं।

????अंतड़ियों के रोग।

????शुक्र को शुभ कैसे बनाये????
????????????????????????????????????????????????

???? लक्ष्मी की उपासना करें। शुक्रवार का व्रत रखें। खटाई न खाएं।

???? स्त्री का सम्मान करें, पत्नी को खुश रखें। पराई स्त्री से संबंध न रखें।

???? गृह कलह छोड़कर परिवार के सदस्यों के साथ प्यार से रहें।

???? घर को वास्तु अनुसार ठीक रखें।
????सफेद वस्त्र दान करें।

???? भोजन का कुछ हिस्सा गाय, कौवे और कुत्ते को दे।

???? स्वयं को और घर को साफ-सुथरा रखें और हमेशा साफ कपड़े पहनें। नित्य नहाएं। शरीर को जरा भी गंदा न रखें।

???? सुगंधित इत्र या सेंट का उपयोग करें। पवित्र बने रहें।

कल किसी अन्य ग्रह पर चर्चा करेंगे।

????????नवीन सांखला ????????
9827254555
????????????????????????????????