- उज्जैन, शहर

गांधी जयंती पर भाजपा की रैली को सफल की अपील

Spread the love

उज्जैन /महात्मा गांधी के स्वदेशी और स्वराज्य के विचारों को ही गांधीवादी समाजवाद कहते हैं भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के दिन मुंबई अधिवेशन में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई ने कहा था हम महात्मा गांधी के राष्ट्रवादी विचारों को लेकर चलेंगे जिसमें स्वराज स्वदेशी समता और भेदभाव मुक्त समाज की स्थापना रहेगी उसी दिन भाजपा की अपनी पंच निष्ठा में गांधीवादी समाजवाद का नाम दिया 2 अक्टूबर गांधी की जयंती के अवसर पर उज्जैन में महात्मा गांधी के स्टेचू से दोपहर 12:00 बजे निकलने वाली रेली को सफल बनाने की अपील की गई है भारतीय जनता पार्टी पॉलिटिकल फीडबैक एवं प्रतिक्रिया विभाग के संभागीय प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा सुरेन्द्र सांखला ने कहा कि गांधी की भावनाएं राष्ट्र स्वतंत्र हो भारत अपना गणराज्य हो भारत स्वदेशी हो अहिंसा का मार्ग और स्वराज की स्थापना हो इस के साथ तमाम आदर्शों जिसमें राष्ट्र की भलाई मानव में सद्भावना का संदेश ही गांधीवादी समाजवाद की अवधारणा है हम गांधी जी के के सपनों का भारत चला रहे हैं गांधी जी ने स्वच्छता का संदेश दिया गांधी जी ने आर्थिक समाजवाद का संदेश दिया इन दोनों बातों को केंद्र की भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में एक जागृति के रूप में कार्य किया जा रहा है सुरेन्द्र सांखला ने यह भी कहा बापू महात्मा गांधी को 2 अक्टूबर के जन्मदिन पर सभी देश वासियों को बधाई एवं शुभकामना देते हैं