- धार, न्यूज़, विडियो, शहर

फौजी की पत्नी के साथ हुई प्लाट खरीदने मैं धोखाधड़ी

Spread the love

पीथमपुर /( संजय सोनगरा  द्वारा ) आदिवासी  समाज की  महिला रामकली बाई जोकि रिटायर फौजी की पत्नी है, ने वर्ष 2013 में  कॉलोनाइजर  आशीष मिश्रा से  16 स्क्वायर फीट का प्लॉट  खरीदने का सौदा  किया था  जिसके एवज में  744000 की राशि के अलावा ₹80000 रजिस्ट्री का शुल्क भी दिया गया। कॉलोनाइजर के द्वारा उक्त प्लाट की रजिस्ट्री करवा दी गई लेकिन उसमें पर्याप्त दस्तावेज नहीं लगाने की वजह से रजिस्ट्रार के द्वारा उक्त रजिस्ट्री को शून्य कर दिया गया । तब से लेकर आज तक  रामकली बाई  अपने प्लाट को लेकर  कॉलोनाइजर और पुलिस प्रशासन से  मदद मांग रही है  लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है । कॉलोनाइजर  इस मामले में  अब फरियादी पक्ष को डरा धमका रहा है  जिसकी शिकायत  संबंधित थाने में  वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद की जा सकी है ।