- धार, न्यूज़, विडियो, शहर

बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा

Spread the love

पीथमपुर( संजय सोनगरा की खबर)/उज्जैन में भारतरत्न बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा कोक्षतिग्रस्त करने के विरोध मे म.प्र.महा वाल्मीकि पंचायत ने पीथमपुर थाने पर सौंपा ज्ञापन विगत दिवस दिनाँक 20 सितंबर शुक्रवार को कोठी पैलेश उज्जैन में लगी भारत रत्न ओर देश के संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त किया एवं प्रतिमा का मुख तोड़ दिया , इस घटनाक्रम के विरोध में अम्बेडकर अनुयायीयो में रोष व्याप्त है । विरोध प्रदर्शन महावाल्मीकि पंचायत पीथमपुर की पूरी टीम थाने पर पहुँची एवं पीथमपुर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया ।साथ ही वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष जितेंद्र पारोतिया ने बताया कि देश में जिस प्रकार से महापुरुषों की प्रतिमाओ की तोड़फोड़ की घटनाएं हो रही है , वाल्मीकि समाज एवं सामाजिक संगठन इस प्रकार की घटनाओं को स्वीकार नही करेंगे ।जल्द ही सरकार को इस ओर ध्यान देकर कोई ठोस कदम उठाना होगा । नही तो देश मे जो असंतोष व्याप्त हो रहा है । वह किसी भी देश उन्नति में बाधक बन सकता है, जो कि उचित नही है ।
हमारा संगठन इस प्रकार की घटनाओं की घोर निंदा करता है।
इस अवसर पर संगठन के -रूपेश नन्याने, राजेन्द्र पंडित,सोनू खरे, विवेक बाली, अरुण गोसर, करन फतरोड, नितिन पारोतिया, अजय हँस, जिमि बड़गुर्जर, जितेंद्र गोयल, तनवीर पारोतिया सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ज्ञापन का वाचन संगठन के नगर अध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी-जितेन्द्र पारोतिया ने किया।