- उज्जैन, विडियो, शहर

जिम्मेदारों की अनदेखी: गांव में जल भरण से महामारी की आशंका

Spread the love

आगर मालवा/( पंडित धर्मेंद्र शर्मा द्वारा) ग्राम पंचायत चाचा खेड़ी में मैं लगा गंदगी का अंबार ग्राम पंचायत को जिम्मेदार लोगों का इस ओर नहीं है ध्यान प्राथमिक विद्यालयों मिडिल स्कूल एवं आंगनवाड़ी ग्राउंड में जमा पानी से बदबू आने लगी है एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा है किशोर ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवाने के बाद भी उसके कान पर जूं भी नहीं देंगी सरपंच प्रतिनिधि से चर्चा करने पर उनका जवाब था कि इसमें ग्राम पंचायत कुछ नहीं कर सकते विगत दिनों कुंडला खुर्द में दूषित पानी से बीमारी फैल गई थी वही स्थिति आज ग्राम पंचायत चाचा खेड़ी में निर्मित हो रही है एवं शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है जल स्त्रोतों के पास हुए रहवासी मकानों के पास कूड़े के बड़े-बड़े ढेर पड़े हुए हैं किससे उत्पन्न दुर्गंध से बीमारी फैलने का डर बना रहता है आसपास के लोग वायरल से पीड़ित है और प्रशासन से निवेदन है कि ग्राम पंचायत चाचा खेड़ी की ओर ध्यान देकर पंचायत को निर्देशित करें कि इस गंदगी से ग्रामीणों को बीमार होने से बचाये
[ स्कूल परिसर व आंगनवाड़ी में शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया जा रहा..