- उज्जैन, धार्मिक, शहर

भगवान वामन की शोभायात्रा 10 सितंबर को

Spread the love

उज्जैन /धार्मिक नगरी उज्जैनी में स्थित 12 शो वर्ष पुरानी भगवान वामन की प्रतिमा का अभिषेक पूजन 10 सितंबर 2019 मंगलवार को ब्राह्मण समाज द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली जाएगी जो मंछामन गणेश मंदिर उज्जैन से प्रारंभ होगी
यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय भगवान वामन जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष पंडित अभिजीत दुबे एवं पंडित रितेश व्यास ने संयुक्त रूप से बताया कि इस आयोजन का द्वितीय वर्ष है। शोभायात्रा मंछामन गणेश मंदिर से प्रातः 9:00 भगवान श्री गणेश का पूजन कर ढोल ध्वज बग्गी भगवान *वामन के स्वरूप* *बटुक* के साथ महामंडलेश्वर श्री श्री महा त्यागी 1008 श्री गणेश दास जी महाराज, श्री अतुलेशानंद सरस्वती जी महाराज, श्री रंगनाथचार्य जी महाराज, (रामानुज कोट) श्री वितरागानंद जी महाराज, (उपनिषद आश्रम) के अगुवाई में नीलगंगा शास्त्री नगर होते हुए अलख धाम नगर में स्थित भगवान वामन के मंदिर जाएगी जहां पर ब्राह्मणों द्वारा अभिषेक पूजन किया जाएगा तत्पश्चात भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया है समिति ने शोभायात्रा एवं अभिषेक में अधिक से अधिक संख्या मैं ब्राह्मणों से शामिल होने का अनुरोध किया है।