- उज्जैन, न्यूज़, शहर

प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के उज्जैन शहर जिला अध्यक्ष पद पर अमित सिंह जाट मनोनीत

Spread the love

उज्जैन/ प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान उज्जैन इकाई का पुनर्गठन करते हुए आज शहर जिला अध्यक्ष के पद पर अमित सिंह जाट को आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदेश महामंत्री और उज्जैन इंदौर संभाग के प्रभारी राजकुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में विशेष अतिथि भाजपा दीनदयाल मंडल के वरिष्ठ नेता हेमंत शर्मा, प्रीति गोयल, रणवीर सिंह जाट, मनोहर झरकर आदि ने अमित सिंह जाट को नियुक्ति पत्र सौंपा।
अमित सिंह जाट मित्र मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में अमित सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि राजकुमार अग्रवाल सहित अतिथि गण का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान नामक इस संगठन का महत्व प्रधानमंत्री जी की महत्व कांछी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए है और इस संगठन में प्रधानमंत्री जी मैं विश्वास रखने वाले ऐसे लोगों को जोड़ा जा रहा है जिनका कोई राजनीतिक दल से लेना देना नहीं है लेकिन वह राष्ट्रहित मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विचारधारा से सहमत है। वही उपेक्षित लोगों को भी इस संगठन से जोड़ने का काम किया जा रहा है। आपने संबोधन में बताया कि हमारे संगठन की ब्रांड एंबेसडर भाजपा सांसद और सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी जी है। सारगर्भित संबोधन के बाद श्री अग्रवाल ने अमित सिंह जाट को प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान कि उज्जैन शहर जिला इकाई की घोषणा कर मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों के साथ नियुक्ति पत्र श्री जाट को देकर शुभकामनाएं व्यक्त की।
श्री जाट की नियुक्ति पर कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छा गई और मंच पर करने की होड़ सी लग गई। मुख्य रूप से मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल अतिथि हेमंत शर्मा श्रीमती गोयल मनोहर सहित अन्य अमितेश तिवारी शुभम बिष्ट भारत पांचाल रौनक भाई बल्लू भाई अजय पालीवाल संजय राठौर दीपक मरमट राहुल दुबे दीपक शर्मा लकी मराठा दीपक यादव राम वाघेला मोनू चौहान अनिल मालवीय अजय परमार जयंत देसाई फिरोज भाई विजय भाटी कुलदीप जायसवाल लखन रावल एवं अन्य लोगों ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन भावेश नारायड़े ने किया आभार विशाल जाट ने माना।