- उज्जैन, धार्मिक, शहर

आ रही है पालकी जय महाकाल की, बाबा के नगर भ्रमण पर प्रजा ने किया वंदन

Spread the love

उज्जैन / अवंतिका तीर्थ  के  राजाधिराज  बाबा महाकाल आज  शाही ठाठ बाट के साथ  अपनी प्रजा के  हालचाल जानने के लिए  नगर भ्रमण पर  आए, आम जन ने शहर के आदि पतिदेव का भाव बिना अभिनंदन वंदन किया।

बाबा महाकाल की शाही सवारी का विशिष्ट दिन होने से उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित अन्य मंत्री का आज उज्जैन आगमन हुआ तथा बाबा की पूजन अभिषेक महाकाल मंडप सभा में किया गया। बाबा की पालकी नियत समय ठीक 4:00 बजे महाकाल मंदिर प्रांगण से गॉड ऑफ ऑनर के साथ नगर भ्रमण शुरू हुआ।

महाकाल से गुदरी चौराहा पान दरीबा कहार वाडी  होते हुए रामघाट  पहुंची  जहां  भगवान  महाकाल का  मां शिप्रा के जल से  अभिषेक पूजन किया गया यहां से बाबा की पालकी  कार्तिक चौक  होते हुए  ढाबा रोड स्थित सतनारायण मंदिर पहुंची। यहीं से  बाबा की पालकी के आगे  भजन मंडली रास मंडली  अखाड़े मुखोटे के अलावा पुलिस बैंड घुड़सवार शामिल थे  जो बाबा के शाही ठाट बाट को दर्शा रहे थे। शाही सवारी में उज्जैन शहर के अलावा रतलाम तथा इंदौर आओ साईं परिवार मंडली के साथ साईं बाबा श्रद्धा का केंद्र बिंदु बने हुए थे। बाबा की पालकी ढाबा रोड से होते हुए तेलीवाड़ा कंठल सती गेट छतरी चौक होते हुए गोपाल मंदिर पहुंची जहां परंपरा अनुसार सिंधिया परिवार की ओर से वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोपाल मंदिर पर महाकाल की आरती की। यहां से सवारी पटनी बाजार होते हुए महाकाल मंदिर रात 10:00 बजे पहुंची जहां बाबा के मुखोटे की पूजन आरती के पश्चात उन्हें विराजित किया गया सवारी में बाबा के पहली सवारी से लेकर आज तक 6:00 सोमवार के सभी मुखोटे अपने अपने स्वरूप में शामिल थे

उज्जैन नगर पालिक निगम बिल्डर्स एसोसिएशन के द्वारा मंत्रीलॉज के सामने मंच बनाकर  स्वागत  पूजन आरती के पश्चात  पेड़े वितरित किए गए , एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश भैया के साथ सभी पदाधिकारी और सदस्य गण मौजूद थे। महालक्ष्मी  सेवा संस्था के  द्वारा  तेलीवाड़ा चौराहे से  बाबा महाकाल  की शाही सवारी का  स्वागत पूजन कर प्रसादी वितरित की गई । कार्यक्रम में  संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमावत  के साथ सैकड़ों की संख्या में  संत  तथा कथावाचक  उपस्थित थे । इसी तरह  पूरे सवारी मार्ग पर  मंच  लगाकर समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा  स्वागत कर  प्रसादी वितरित की है