- उज्जैन, धार्मिक, शहर

मिट्टी के गणेश जी बनाने हेतु कार्यशाला शुरू

Spread the love

उज्जैन/ लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव महाआयोजन समिति के द्वारा लगातार चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण एवं धार्मिक आस्था से परिपूर्ण अनुष्ठान में कार्यशाला पर आकर आज अनेक श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से मिट्टी के गणेश जी का निर्माण किया और पूजन हेतु अपने साथ ले गए।
समिति के द्वारा सीखो सिखाओ और निर्माण कर अपने घर ले जाओ की योजना के तहत आज महाआयोजन समिति के कार्यालय 59 दशहरा मैदान पर निरंतर 30 अगस्त दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलने वाली कार्यशाला में अनेक लोगों ने सहभागिता की जिसमें प्रमुख रुप से आयोजन के संयोजक अनिल जैन कालूहेडा सह संयोजक जगदीश पांचाल पार्षद करुणा आनंद जैन पार्षद राजेश सेठी बुध सिंह सेंगर रसायन शास्त्र के प्रोफेसर दीपेंद्र रघुवंशी नितिन राठौड़ शुभम यादव दीपेंद्र यादव सुधीर यादव सचिन मंडलोई सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे पर्यावरणविद प्रशिक्षक कैलाश सोनी चित्रा द्वारा लगातार नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।