- न्यूज़

मानव सेवा समिति द्वारा निशुल्क भोजन वितरण शुरू

Spread the love

सुनेल/ मानव सेवा समिति झालावाड़ के तत्वधान में शनिवार को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के कि श्री राजेंद्र सार्वजनिक चिकित्सालय एवं श्रीमती हीरा बां कुवर जनाना अस्पताल में आने वाले रोगियों एवं उनके तीमारदारों को निशुल्क भोजन सुविधा का शुभारंभ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए मानव सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने समिति द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा सामाजिक कार्यों को लंबे समय तक जारी करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मानव सेवा समिति करते हुए भोजन शाला को स्थाई रूप से संचालित करने के लिए भूमि प्रदान करने का आश्वासन दिया और इस अवसर पर उन्होंने संपूर्ण मानव सेवा समिति के सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मीणा ने कहा कि यह समाज सेवा का कार्य है। सरकारें आती जाती रहती है इस निशुल्क भोजन वितरण व्यवस्था में किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि इसमें राजनीति होने से दुखी मानवता प्रभावित होती है। मुनीश अभी शेष मानव सेवा समिति के इस पुनीत कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि झालावार मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर के आसेरी, एसआरजी अस्पताल के अधीक्षक डॉ दीपक गुप्ता पूर्व अधीक्षक डॉक्टर श्रीमती सुषमा पांडे थे। कार्यक्रम में मानव सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव कालू ने निशुल्क भोजन वितरण व्यवस्था के अस्पताल में पुनः आरंभ किए जाने पर राज सरकार जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रशासन का आभार जताया कार्यक्रम का संचालन कॉम पाठक ने किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद शर्मा,रघुराज सिंह हाड़ा, विष्णु प्रसाद पाटीदार,बृज मोहन बैरवा,फरीद चौधरी, सुरेंद्र सिंह झाला, विक्रम सिंह झाला, मोहम्मद सलीम, फारूक अहमद,राजेंद्र सेन, सुरेंद्र सिंह हाडा, राजेश मंडलोई ,प्रकाश पाटीदार, ललित राठौर,रूप सिंह राठौर,राधेश्याम मीणा, हरीश शर्मा, कैलाश मेहर, फिरोज खान ,नफीस सहित कई पार्षद गायत्री परिवार के मदन सिंह, गोपाल शर्मा एवं समाजसेवी मौजूद रहे निशुल्क भोजन व्यवस्था आरंभ करने मानव सेवा समिति के महेश हाड़ा हनीफ चौधरी सोनी बसंत माहेश्वरी पप्पू राकेश सुमन निशुल्क भोजन व्यवस्था आरंभ करने में विशेष सहयोग रहा।