- खुजनेर, न्यूज़

पुलिस ने शराब के जखीरे के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

Spread the love

राजगढ़,/(देवेन्द्र सेन द्वारा)जिले में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले में अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजगढ़ श्री एस.आर दंडोतिया के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जे.बी.राय के निर्देशन में 18/08/19 को मुखबिर सूचना पर उप निरीक्षक आदित्य सोनी एवं उनकी टीम ने दूध डेयरी के सामने पाटन रोड राजगढ़ पहुंचकर चेकिंग पॉइंट लगाया दौराने चैकिंग चाटू खेड़ा तरफ से आने वाली पिकअप वाहनो की चेकिंग की जा रही थी तभी चाटूखेडा तरफ से एक पिकअप MP39G0527 आती हुई दिखी जिसे हमराही स्टाफ की मदद से रोकने की कोशिश की जा रही थी परंतु वाहन चालक वाहन को रोकने में आनाकानी करते नज़र आया पुलिस द्वारा उक्त वाहन को घेराबंदी कर रोका गया जिसमें आगे 2 व्यक्ति सवार थे वाहन के रुकते ही पीछे बैठे 2 अन्य व्यक्ति पुलिस को देखकर वाहन से उतरकर जंगल तरफ भाग गए जिन्हें पकड़ने का काफी प्रयास किया परंतु वे फरार होने में कामयाब हो गए, आगे बैठे दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम देव नारायण पिता नाथू लाल दांगी उम्र 30 साल निवासी घोड़ा खेड़ा थाना खुजनेर एवं क्लीनर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रामबाबू पिता श्रीलाल दांगी उम्र 28 साल निवासी ग्राम घोड़ा खेड़ा थाना खुजनेर का होना बताया, पिकअप वाहन पर ढके पीले रंग के त्रिपाल को हटाकर चेक करने पर खाकी रंग के कार्टून रखे दिखे, खाकी रंग के कार्टूनों को पिकअप वाहन से उतारा गया जिसमें 110 कार्टून देसी प्लेन मदिरा जिनकी लगभग कीमत ₹ 3,30,000 रुपए के पाए गए जिन्हें मौके पर ही जप्त किया गया, पिकअप वाहन MP39G0527 कीमत ₹5,00,000 रुपए व पीले रंग का तिरपाल, उपरोक्त मशरूका जिनकी कुल कीमत ₹8,30,000 रुपए लगभग विधिवत जप्त कर आरोपी गणों देवनारायण पिता नाथू लाल दांगी की उम्र 30 साल निवासी घोड़ा खेड़ा थाना खुजनेर रामबाबू पिता श्रीलाल दांगी उम्र 28 साल निवासी ग्राम घोड़ा खेड़ा थाना खुजनेर को गिरफ्तार किया गया आरोपी गणों देवनारायण रामबाबू दांगी से भागे हुए व्यक्ति के बारे में पूछा तो देवनारायण दांगी निवासी लटूरी, गजराज सिंह सोंधिया निवासी लाख्या हाल निवासी चाटूखेड़ा का होना बताया, अन्य आरोपीगणों की तलाश की जा रही है, थाना वापस आकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 480/19 धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जे.बी राय,उप निरीक्षक आदित्य सोनी,सउनि अरुण जाट, प्र.आ.554 मान सिंह आर. 430 कृष्ण कुमार,आर. 549 शादाब खान, आर. 737 मनोज गुर्जर, आर.718बहादुर मीणा, आर403 पुरुषोत्तम,आर. 587 पप्पू भील की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।।*