- खुजनेर, न्यूज़

नातरा एवं झगडा कुप्रथा पर अंकुष लगाने की दिशा में पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

Spread the love

राजगढ़/(देवेन्द्र सेन द्वारा) जिला राजगढ में वर्षों से नातरा एवं झगडा प्रथा जैसी कुप्रथाएं चली आ रही हैं। जिले मे गहराई तक अपनी पेठ बना चुकी इन कुप्रथाओ के कारण यहां निवासरत कुछ विषेश जाति के लोग आज भी पिछडेपन के चलते आपस मे लडाई झगडा करते हैं और एक दूसरे की सम्पति को नष्ट करना एवं पैसो के लेन देन के कारण कभी कभी मामला हत्या तक भी पहुच जाता है इस नातरा झगडा कुप्रथा के अपराधो पर सख्त कार्यवाही करने एवं इस कुप्रथा के उन्मूलन हेतु पुलिस अधीक्षक राजगढ प्रदीप शर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ नवल सिह सिसौदिया तथा एसडीओपी खिलचीपुर निषा रेडडी के मार्गदर्षन मे खिलचीपुर पुलिस ने इस कुप्रथा के विरूद्ध अपनी कमर कस ली है ।
इसी क्रम मे 10 अगस्त 19 को फरियादी अमर सिह पिता भैरूलाल तंवर 43 साल निवासी हरिपुरा द्वारा आरोपी भगवान सिह तंवर, हरिसिह तंवर निवासीगण पाटलीखेडा, लाल सिह तंवर निवासी पीपलीपुरा के विरूद्ध झगडे के 25 लाख रूपये व जान से मारने के संबध मे रिपोर्ट कि जिस पर से थाना खिलचीपुर मे अप.क्र. 305/19 धारा 384,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपियो की तलाश की गई जो नही मिले इसी दौरान आरोपीगण के द्वारा पुनः अपराध घटित किया गया जिसका अप.क्र. 312/19 धारा 387,427,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को पकडने हेतु थाना प्रभारी खिलचीपुर उनि वीरेन्द्र सिह धाकड के नेतृत्व मे टीम गठित की गई उक्त टीम के द्वारा 17 अगस्त 19 को आरोपीगण हरिसिह पिता भैरूसिह तंवर निवासी पाटलीखेडा, व लाल सिह पिता मेहताव सिह तंवर निवासी पीपलीपुरा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपीगण को जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि वीरेन्द्र सिह धाकड, उनि धर्मेन्द्र षर्मा , सउनि आरडी कीर प्रआर 613 राजेन्द्र सिह आर 636 मो. इरफान आर 293 महेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।