- न्यूज़

बारिश शुरू होते ही सड़क हो गई गड्ढों में तब्दील

Spread the love

सुनेल/ जरा सी बरसात और गड्ढ़े ही गडढ़़े यह हाल है सुनेल क्षेत्र के ढाबलाखींची से बोलियाबुजुर्ग मार्ग की सडक़ का जंहा सडक़ कम और गड्ढ़े ज्यादा नजर आते है इस सड़क़ पर वाहन चालक और पैदल चलने वाले सभी दुख पा रहे है। जिले के आला अधिकारी व राजनेता भी इन्ही सडक़ से गुजर रहे है। जगह जगह हो रहे गड्ढ़ों ने लोगों की हालत खराब कर दी है। फिर भी सडक़ों की मरम्मत व गुणवत्ता को लेकर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। 
            हादसों को न्यौता
 ग्रामीण मदनलाल पाटीदार, सुरेश कुमार पाटीदार, रामबिलास पाटीदार, नरेन्द्र कुमार धाकड़, रामलाल धाकड़, राजेन्द्र कुमार गुर्जर आदि ने बताया कि गड्ढ़ों ने लोगों का सडक़ पर चलना मुश्किल कर दिया है। गड्ढ़ों के कारण वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है। इससे कई बार दुर्घटनाएं हो जाती है। रात के समय लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। सडक़ों पर बीचोंबीच हो रहे गड्ढ़ों दुर्घटना की स्थिति पैदा करते है। दुपहिया वाहन चालकों की जान संासत में रहती है। दोपहर को गड्ढ़ों के कारण सडक़ों पर उडऩे वाली धूल व कंकड़ से लोगों की हालत खराब रहती है। वाहन चालक हो या सडक़ के आस- पास लगी दुकानों पर बैठने वाले सभी परेशान है।  
*सुनेल से संंवददाता सैरभ जैन की रिपोर्ट*