- खुजनेर, न्यूज़

चोरी : राजगढ पुलिस को मिली अंतरराज्यीय चोर गैंग पकड़ने में सफलता

Spread the love

राजगढ़ /(देवेन्द्र सेन द्वारा)चोरी गई पिस्टल और कारतूस भी बरामद जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई लगातार चोरी ने हालांकि जिले के पुलिस बल की नींद उडा दी थी परन्तुं यहां यह बताना उल्लेखनीय है कि परिश्रम और धैर्य के साथ किये गये कार्य में विलंब जरूर होता है परन्तु सफलता मिलना निश्चित होता है। ऐसा ही एक कारनामा फिर कर दिखाया है जिला राजगढ की पुलिस टीम ने, खुजनेर क्षेत्र के चाटूखेडा सहित छापीहेडा एवं पचोर क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं पर से पर्दा उठाकर जन सामान्य के भरोसे को पक्‍का किया गया है।
विदित हो कि 21 एवं 22 जून 2019 की दरमियानी रात पचोर सहित 23 एवं 24 जून 2019 की दरमियानी रात चाटूखेडा तथा 25 एवं 26 जून 2019 की रात्रि में छापीहेडा, लगातार एक सप्ताह के भीतर चोरों ने इन तीनों स्थानों में नकबजनी की घटना घटित कर पुलिस की नाक में दम कर दिया था वहीं जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा भी इस बात से चिंतित थे कि इस प्रकार पूर्व नियोजित ढंग से की जा रही चोरी में निश्चित ही जिला नहीं जिले के बाहर की किसी गैंग का हाथ है, परन्तु उन्होने धैर्य रखकर तीनों स्थानों पर हुई घटनाओं का जायजा लिया, यहां यह कहना गलत नहीं होगा की एक स्था्न पर चोरी होने उपरांत जब चोरों की गतिविधियों पर नजर रखकर योजना बनाई जा रही हो तभी दूसरे और फिर तीसरे स्थांन पर चोरी होने से किसी का भी मन विचलि‍त हो उठेगा परन्तु यहां तो धैर्य की परीक्षा थी जिस पर जिला पुलिस कप्तान एवं उनकी टीम ने हार नहीं मानी और अपने कर्तव्य में लगे रहे और आखिरकार उपरोक्त तीनों चोरियों का खुलासा करने एवं चोरों को उनकी सही जगह पहुंचाने में सफलता हासिल कर ही ली।
जिला पुलिस कप्तान ने चोरी का खुलासा करने एवं चोरों की पतारसी के लिये एक विशेष टीम का गठन किया, टीम में उप निरीक्षक अमृता सोलंकी, उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, उनि संदीप अखाडिया, आर 696 दिनेश गुर्जर, आर 268 मोईन अंसारी, आर 52 परवेज, आर 26 बिहारी, आर 476 भूपेन्द्र्, आर 313 प्रदीप दुबे, आर 686 नवदीप, आर 759 दिनेश, आर पुरूषोत्तम भील को शामिल किया गया एवं इनकी सहायतार्थ जिले की सायबर टीम में उनि रामवरण मीणा, आर 252 शशांक सिंह यादव व आर 816 रवि कुशवाह को लगाया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजगढ एस आर दण्डोतिया के कुशल नेतृत्व में गठित टीम के सदस्यों द्वारा पतारसी करना शुरू किया, चोरों की तलाश में जिले की टीम को कोई खास सुराग हासिल नहीं हो पा रहा था इसलिये टीम भी लगातार अपने अधिकतम प्रयास कर मुखबिरों से सूचना खंगाल रही थी तभी एक ऐसी जानकारी पुलिस के हाथ लगी जिससे यह पूरा मामला नजरों के सामने आ गया, मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम मोंगियाबे थाना दांगीपुरा, जिला झालावाड़, राजस्थान का रहने वाला महेन्द्र पिता बीरम के पास एक नई पिस्टल है और नशे में चूर होकर उसने कई बार क्षेत्र में उक्त पिस्टल से फायरिंग भी की है, सूचना से टीम के कान खडे हो गये और उन्होने सूचना की तस्दीक कर जानकारी जुटाना शुरू कर दिया और जानकारी मिलने पर महेन्द्र की पतारसी कर उसे उसके गांव से पूछताछ हेतु धरपकड़ की गई। पहले तो महेन्द्र ने पुलिस को काफी टहलाने का प्रयास किया परन्तु पुलिस की सख्ती के आगे टूट ही गया और फिर जो उसने कहानी सुनाई तो सुनकर सभी होश उड गये उसने और उसके साथियों ने लगातार चोरी की घटनाएं करना और माल को ठिकाने लगा देने के बारे में पुलिस को पूरी बात बताई। साथ ही वह पिस्टल चाटूखेडा से चोरी करना बताया, पुलिस टीम द्वारा महेन्द्र के इकबाले जुर्म के साथ ही उसके साथियों की धरपकड के प्रयास तेज कर दिये गये।
यहां जिला पुलिस कप्तान को मामले में सुराग लगने की सूचना मिलते ही उन्होने फरार आरोपियों पर ईनाम की घोषणा भी कर दी, पुलिस टीम लगातार सरगर्मी से महेन्द्र भील के साथियों की तलाश कर रही थी परन्तु महेन्द्र की गिरफ्तारी का पता चलते ही उसके अन्य चोर साथी अपने क्षेत्र से रफूचक्कर हो गये परन्तु पुलिस टीम ने जिला कप्तान के कुशल निर्देशन में महेन्द्र पिता बीरम भील सहित उसके साथी मनफूल पिता रामप्रसाद भील, रूस्तम पिता रामप्रसाद भील, राजाराम पिता बीरमसिंह भील सर्व निवासी ग्राम मोंगियाबे थाना दांगीपुरा राजस्थान व जगदीश पिता गजराज भील सर्व निवासी ग्राम फतेहपुर को गिरफ्तार करने में बहुत बडी सफलता हासिल की है।
थाना खुजनेर में पंजीबद्ध अपराध के तहत आरोपी महेंद्र भील पिता बीरम भील निवासी ग्राम मोंगियाबे थाना दांगी पुरा जिला झालावाड़ राजस्थान से एक स्टील जैसी धातु की पिस्टल एक मैगजीन तथा एक एलसीडी टीवी, आरोपी मनफूल पिता राम प्रसाद भील निवासी ग्राम मोंगाबे थाना दांगी पुरा जिला झालावाड़ राजस्थान से एक एयर गन बंदूक, 12 बोर बंदूक के 22 कारतूस, एक इंटेक्स कंपनी का मोबाइल आरोपी जगदीश पिता गजराज सिंह भील निवासी ग्राम फतेहपुर थाना चाचौड़ा जिला गुना से 2 जोड़ी चांदी की पायजेब एवं एज छोटी पाई जेब विधिवत जप्त की गई वहीं छापीहेड़ा में पंजीबद्ध अपराध के तहत आरोपी रुस्तम पिता रामप्रसाद उम्र 19 वर्ष तथा राजाराम पिता वीरम भील उम्र 20 वर्ष सर्व निवासी मोगिया बे थाना दांगी पुरा जिला झालावाड़ से फरियादी का लावा कंपनी का मोबाइल, चांदी की पायल, बिछिया, सोने की अंगूठी कीमती 25000 रुपए विधिवत जप्त की गई है तथा पचोर में पंजीबद्ध अपराध के तहत एवं अन्य चोरियों का मशरूका भी आरोपियों से बरामद किया गया है
आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा थाना करनवास क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल की चोरी किया जाना भी कबूल किया गया है आरोपी गणों द्वारा करण वास क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना करते करनवास पुलिस की तत्परता के चलते इन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए करण वास पुलिस द्वारा दो मोटरसाइकिल विधिवत बरामद की है
मामले के अन्य आरोपी मोहन निवासी ग्राम हिनोतिया थाना दांगीपुरा व सर्जन पिता नेनक राम की तलाश लगातार की जा रही है जो अभी फरार हैं। उपरोक्त् चोरी की घटनाओं के तहत चाटूखेडा में हुई चोरी के मामले में थाना खुजनेर में अपराध क्र 127/19 धारा 457, 380 भादवि, पचोर में हुई घटना पर से थाना पचोर में अपराध क्र 265/19 धारा 457, 380 भादवि एवं थाना छापीहेडा में अपराध क्र 170/19 धारा 457, 380 भादवि के तहत दर्ज किये गये थे जिनमें गया मसरूका भी पुलिस टीम ने आरोपियों से बरामद कर लिया है, जिसका पृथक्करण किया जावेगा। जिले की पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही से जिले में पुलिस के प्रति भरोसे में निश्चित रूप से इजाफा हुआ है। चोरों की अभी लगातार पुलिस रिमांड ले जाकर पूछताछ की जावेगी हमें यकीन है कि गिरफ्तार किए गए चोरों से और भी कई चोरियां खुलने की उम्मीद।
जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा टीम को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उचित पारितोषिक दिये जाने हेतु कहा गया है, साथ ही टीम के सदस्यों की मेहनत एवं लगन की भूरि भूरि प्रशंसा भी की है, उपरोक्त् सफलता में जिले की टीम में उप निरीक्षक अमृता सोलंकी, उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्या्य, उनि संदीप अखादिया, आर 696 दिनेश गुर्जर, आर 268 मोईन अंसारी, आर 52 परवेज, आर 26 बिहारी, आर 476 भूपेन्द्र, आर 313 प्रदीप दुबे, आर 686 नवदीप, आर 759 दिनेश, आर पुरूषोत्तम भील एवं जिले की सायबर सैल टीम में उनि रामवरण मीणा, आर 252 शशांक सिंह यादव व आर 816 रवि कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा है।
उपरोक्त संबंध में जिला नियंत्रण कक्ष राजगढ़ में आयोजित पत्रकार वार्ता में फरियादी एवं उनके ग्राम चाटू खेड़ा कि लोगों ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अन्य पुलिस टीम का साफा पहनाकर एवं पुष्प कुछ भेंट कर सम्मान किया निश्चित रूप से इस ऐतिहासिक सफलता से जिले में पुलिस के प्रति सकारात्मक भाव जनता में प्रसारित होना लाजमी है।