- उज्जैन, न्यूज़, शहर

भाजपा ने दी स्व.सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि

Spread the love

उज्जैन /भारतीय जनता पार्टी लोकशक्ति कार्यालय पर वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व विदेश मंत्री स्व. श्रीमती सुषमा स्वराज को श्रद्धाजंलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार श्रद्धाजंलि सभा की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने करते हुए कहा कि सुषमा जी जब विदेश मंत्री थीं, उस समय एक भारतीय राजनेता का ममता भरा दिल पूरी दुनिया ने देखा। यूरोपीय देशों, अफ्रीकी देशों, अरब देशों, अमेरिका- हर जगह उन्हें सराहना मिली और आज उनका ना होना भाजपा ही नही बल्कि पूरे देश के लिए अपूर्णीय क्षति है ।
इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुषमा दीदी अद्भुत व्यक्तित्व की धनी थीं। उनकी जिह्वा पर मां सरस्वती विराजमान थीं।आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे विचारों से हमेशा अजर अमर रहेंगी। सुषमा जी ने अपने जीवन के अंतिम क्षण तक देश की सेवा की। विचार और संगठन के लिए अपना तिल-तिल दिया। सुषमा जी ऐसी पुस्तक थीं जिसमें ज्ञान, संवेदनशीलता, नैतिकता, कर्तव्यबोध और अदभुत संगठन क्षमता समाहित थी। श्रद्धांजलि सभा में विधायक पारस जैन ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि श्रीमती सुषमा स्वराज का अचानक निधन हम सभी के लिए आश्चर्यजनक घटना है। उन्होंने कहा कि हर विषय पर उनकी अदभुत पकड़ थी। वाणी पर उनका अधिकार था। आदर्श भारतीय नारी कैसी होती है, उसका प्रत्यक्ष उदाहरण श्रीमती सुषमा स्वराज थीं। उन्होंने कहा कि जब सदन में तथ्यों और तर्को के आधार पर बोलती थीं तो ऐसा लगता था मानो कोई शेरनी गर्जना कर रही हो। उन्होंने भारतीय जीवन को जीते हुए भारतीय संस्कृति के संवर्धन में अमूल्य योगदान दिया। श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ नेता बाबूलाल जैन , जगदीश अग्रवाल, सोनू गेहलोद, पूर्व विधायक शिवा कोटवानी, अनिल जैन कलुहेड़ा, ओम जैन, इकबालसिंह गांधी, ओम अग्रवाल, श्रीमती अचला शर्मा, पार्षद श्रीमती राजश्री जोशी सहित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे । श्रद्धाजंलि सभा का संचालन सुरेश गिरी ने किया ।