- न्यूज़, राजस्थान, राज्य

सुनेल में हुई झमाझम बारिश ,आहू नदी एनीकट पर चली चादर, देखने वालो की भीड़ उमड़ी

Spread the love

सुनेल/ कस्बे में गुरूवार तडक़े सुबह साढ़े नो बजे तक कभी तेज तो कभी धीमी बारिश का दौर बना रहा, इसके बाद दिनभर बादलों की लुकाछुपी रही। कभी तेज बारिश हुई तो कभी धूप निकली। बारिश से सडक़ों पर पानी बह निकाला। नायब तहसीलदार घंमडीलाल मीणा ने बताया कि गुरूवार सुबह 8 बजे तक 22 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, सुबह 8 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक 21 मिलीमीटर व एक जून से अभी तक 518 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। वही सुनेल आहूनदी पुलिया पर आए उफान एनीकट पर चादर चलने को देखने के लिये कस्बे व आस पास के गांव के लोग उमड़ पड़े,लगातार पुलिया पर पानी बढ़ता जा रहा है। नदी में पानी के साथ साथ कई जानवरो को बहते हुए नजर आये। इसी दौरान कई नवयुवक सेल्फी लेते हुए नजर आए।