- खबर हटके, भोपाल, शहर

मध्यप्रदेश में पुलिस को स्मार्ट बनाने हेतु विदेशी तर्ज पर प्रयोग शुरू

Spread the love

भोपाल/ जवानों को स्मार्ट बनाने राजधानी पुलिस का नया प्रयोग, पुलिसकर्मी कंधे पर लगायेंगे पुलिस वॉर्निंग फ़्लैश लाइट। पुलिसकर्मी को विदेश की तर्ज पर स्मार्ट बनाने एवं फील्ड में पुलिस की उपस्थिति दर्शाने आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री योगेश देशमुख एवं डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा आज रात्रि पुलिस कंट्रोल रूम में *”पुलिस वार्निंग फ़्लैश लाइट”* लॉन्च किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य मोहल्ले, कॉलोनी या चौराहों पर पुलिसकर्मी की उपस्थिति दिखाना। फ़्लैश लाइट से न सिर्फ पुलिस की मौजूदगी दिखेगी, बल्कि जरूरत पड़ने पर या आपातकालीन स्थिति में भीड़भाड़ वाले स्थानों, अंधेरे या अन्य स्थानों पर आमजन बड़ी आसानी पुलिस तक पहुंच जाएंगे। फ़्लैश लाइट के कारण लोग काफी दूरी से पुलिस की उपस्थिति का अहसास कर पाएंगे जिससे वो अपने-आप को अधिक सुरक्षित महसूस कर पाएंगे। इसके अलावा पुलिस की फ़्लैश लाइट को आपराधिक या असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त हो जाएगा, जिससे वे कोई भी घटना करने से डरेंगे। फ़्लैश लाइट को जवान रात्रि गश्त, रात्रि वाहन चेकिंग आदि डयूटी के दौरान लगाए रखेंगे। यही नहीं पुलिस जवान भी हाइवेज में रात्रि चेकिंग के दौरान वाहन दुर्घटना का शिकार नहीं होंगे।
अभी यह फ़्लैश लाइट सिर्फ ट्रायल के लिये करीब 20 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम मिलने पर एवं उपयोगिता के आधार पर व्यापक स्तर पर सभी थानों के पुलिस कर्मियों को फ़्लैश लाइट से लैश किया जाएगा।
इस अवसर पर एएसपी श्री अखिल पटेल, एएसपी श्री संजय साहू, टीआई श्री मनीष रॉय, टीआई श्री सुदेश तिवारी, टीआई श्री लोकेंद्र ठाकुर मौजूद रहे।