- उज्जैन, न्यूज़, शहर

उज्जैन में श्री महालक्ष्मी सेवा संस्थान द्वारा चर्म रोग शिविर लगाया गया

Spread the love

उज्जैन /श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था परिवार के तत्वधान में निशुल्क चर्म रोग शिविर 4 अगस्त 2019 को प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगाकर दवाई वितरण का कार्य संस्था के सौजन्य से किया गया। कम्युनिटी हॉल के पीछे श्री सोमनाथ मंदिर प्रांगण ऋषिनगर उज्जैन महाकाल की नगरी में निशुल्क चर्मरोग शिविर लगाया गया। शिविर के अंतर्गत खुजली फोड़े फुंसी दराद एक्जिमा #सफेददाग #सोरायसिस का आयुर्वेदिक द्वारा इलाज किया गया डॉ अमित पवार राजोदपवार आयुर्वेद सेवा सदन राजोद शिविर में सेवा प्रदान की गई चिकित्सा सेवा सेवा शिविर का लाभ अधिक संख्या में लोगों ने लिया शिविर के अंतर्गत निशुल्क दवाई का वितरण किया गया एवं शिविर में पधारे लोगों को चाय नाश्ता करा कर संस्था सदस्य द्वारा सेवा कार्य किया गया
आयोजन में संस्था के मुख्य सदस्य अध्यक्ष अनिल कुमावत ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भागवताचार्य प्रतिभा प्रिया दीदी, संस्था संगठन सचिव मानस गुरु ,प्रिंसिपल आशा शिखरे मैडम, नीलम जायसवाल, अनूप राठौड़, मनीष मेहता ,संस्था सचिव विष्णु कुमावत ,अनीता वर्मा, अंकित कुमावत, दिनेश जी शर्मा, विनोद राठौड़, विनित मेहंदीरत्ता, अभिषेक मालवीय ,केपी वर्मा, उपस्थित रहकर आयोजन मैं सेवा कार्य किया ।
आयोजन के अंतर्गत संस्था में अपनी स्वेच्छा से प्रदीप शुक्ला ,मदन गोपाल चौधरी ,अतुल कानूनगो, पृथ्वीराज सिंह परिहार ,अभय सिंह तोमर ,बाबूलाल जोनवाल ,मनोहर सिंह शक्लवत ,सुनील कुमार वर्मा, आदि ने सदस्यता ग्रहण कर समाज सेवा जल कल्याण करने का निर्णय लिया ।
श्री महालक्ष्मी सेवा संस्था परिवार विगत कई वर्षों से समाज सेवा का कार्य चिकित्सा शिविर गरीब असहाय बच्चों की सेवा कार्य भोजन कपड़े पर्यावरण हेतु पौधारोपण रक्तदान भोजन दान कई प्रकार के जन सेवा के कार्य करती हैं संस्था द्वारा सनातन धर्म का प्रचार करने हेतु श्रीमद् भागवत सुंदरकांड का आयोजन भी करवाया जाता है तथा इन आयोजनों द्वारा प्राप्त दान राशि एवं आप संस्था के सहयोगी सदस्य के स्वैच्छिक योगदान से सेवा कार्य किया जाता है।