- इंदौर, न्यूज़, शहर

इंदौर के खजराना में 500 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

Spread the love

स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टरों और समाजसेवियों का किया सम्मान

इंदौर /(ताहिर कमाल सिद्दीकी द्वारा) खजराना स्थित कमाल कम्युनिटी हॉल पर मिशन शिफा -ए-रहमानी का मेगा निःशुल्क मेडिकल कैम्प ओर जांच शिविर संपन्न हुआ ।जिसके आयोजक मोहसिन पटेल फहीम खान, नीलोफर मिर्ज़ा थे। केम्प में लगभग 500 लोगो ने फायदा उठाया।एक छत के नीचे सभी रोगियों की निशुल्क जांच की गई और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने परीक्षण किया। कैम्प में कई प्रकार की जांचे की गई एवं दवाई फ्री दी गई। इस मौके पर समाज सेवी यूनुस पटेल गुड्डू, डॉ रिज़वान पटेल, सलीम अंसारी, इरफ़ान मंसूरी आदि मौजूद थे। डॉक्टरों और समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया।
टीम शिफा-ए-रहमानी के एम.डी. शफीकुर्रहमान काज़ी, रिज़वान खान, शकील खान का जज़्बा कुछ बेहतर करने का देखने को मिला।उन्होंने आगे भी इसी तरह ख़िदमत को अंजाम देते रहने का वादा भी किया। आयोजक मोहसिन पटेल,फहीम खान, निलोफर मिर्ज़ा ने कैम्प की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविर में शुगर, थायरॉइड, ब्लड प्रेशर और बीडीएम मशीन से हड्डियों की जांच मुफ्त में की गयी। इस मौके पर पथरी रोग एवं जनरल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. आरिफ अंसारी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मेहमूदा शेख, दूरबीन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. मुफ़ज़्ज़ल रस्सीवाला, ब्लड प्रेशर, शुगर, पेट रोग, थायरॉइड, मलेरिया, पीलिया आदि सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉ. फातिमा चाहवाला, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. हकीम सैफी, क्षय एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर टी. फारूकी, इंटेंसिव केयर स्पेशलिस्ट डॉ. अज़हर कुरैशी, मुंह और गले के कैंसर विशेषज्ञ डॉ. मोहम्मद अखिल ने मरीजों की जांच की। कैम्प में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. नेहा दुबे ने शरीर के कंधे, घुटने, कमर, गर्दन की अकड़न और सभी जोड़ों के दर्द की जांच की। शिविर में सैकड़ों रोगियों ने लाभ उठाया। क्षेत्र के प्रबुद्धजन भी प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल हुए।