- न्यूज़, मध्य प्रदेश, राज्य

मध्यप्रदेश में गधों की संख्या में दोगुनी बढ़ोतरी

Spread the love

इंदौर/ आनंद जैन द्वारा ) पिछले कुछ दिनों से जानवरों की गिनती हो रही है।कही बाघ तो कही टाइगरों को भी गीना गया। ऐसे में गधा कहां छुटने वाला था। मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट का दर्जा बरकरार रखने में सफल रहा।साथ ही प्रदेश के लिए एक और खुशी की बात है कि गधे भी बढते जा रहे है। गधों की गिनती में प्रदेश अव्वल है। 19वीं बार हुई ढोरों की गिनती में यह पता चला का पांच साल में प्रदेश में गधों और खच्चरों की तादाद में दूगनी बढोतरी हुई है। सरकार आकडें देने और श्रेय लेने के लिए आगे नहीं आ रही है। यह ऐसा रिकॉर्ड है जिसे पहनने को कोई भी राजी हो। पहले प्रदेश में लगभग 2617 गधे और खच्चर थे। अब नई गिनती में इनकी तादाद 6989 हो गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि 167 फीसदी का इजाफा हुआ है। चलो गाय बकरी की सख्या में पिछडने वाली मध्यप्रदेश सरकार गधों की गिनती में अव्वल तो आई।