- न्यूज़

टोल प्लाजा की लाईट से किसानो की फसल हुई ख़राब

Spread the love

फसल में नहीं आये फूल फसल हुई बांझ
राजगढ़/( देवेंद्र सेन द्वारा) जिले के सारंगपुर तहसील के गांव छापरा के किसानों की फसल nh3 पर बने टोल प्लाजा की हाइ प्रकाश लाइट की वजह से किसानों की फसल 500 फिट दूर तक की फसल बांझ रह गई जिस पर गांव छपरा के किसान राजेश परमार ने बताया कि हमारे खेत की फसल nh3 पर बने टोल प्लाजा की हाई मास्क लाइट की वजह से खराब हो गई जिस पर आज सभी किसान ने टोल मैनेजर से बात की जिस पर टोल मैनेजर दीपक पांडे ने कहा कि आपकी समस्या का जल्द निराकरण एनएचएआई के द्वारा कर दिया जाएगा वहीं किसानों ने एसडीएम के नाम भी एक आवेदन दिया है जिस पर समस्त किसानों ने अपनी बांझ फसल का उल्लेख कर जल्द समस्या निराकरण करने को कहा वहीं किसान राजेश परमार का कहना है कि अगर हमारी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण नहीं हुआ तो हम धरना आंदोलन करेंगे अब देखना यह है कि अधिकारी और कर्मचारी किसानों की समस्या कब तक हल कर सकते हैं इस अवसर पर छापरा गांव के किसान नंदन सिंह परमार नारायण सिंह परमार सरदार सिंह पहलाद सिंह दीवान सिंह बजे सिंह राधेश्याम सहित अनेक किसान मौजूद थे