- खुजनेर, न्यूज़, शहर

महत्वपूर्ण मल्टीटास्किंग crp ट्रेनिंग का हुआ आज समापन

Spread the love

राजगढ़/( देवेंन्द्र सेन ) कुल 3 दिन की ये आवासीय ट्रेनिग आजीविका मिशन ब्लॉक नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ में रखा गया ।
*मल्टीटास्किंग crp तैयार करने से आशय मिशन के सभी विषय वार crp के कार्यो को एकत्रित कर एक ही गांव में एक ही crp को पूर्णतः तैयार उस गांव के सभी विषय पर कार्य किया जा सके*
*ट्रेनिंग का उदेश्य*
ब्लॉक के अन्तर्गर सभी गांवों तक मिशन की पहुंच ओर सभी कार्यो को सुचारू रूप से समय सीमा में पूरा करना ।
ओर ब्लॉक में मल्टीटास्किंग crp के द्वारा ही पूरे कार्य को करवाना ताकि इनको ही संतोषजनक मानदेय दिया जा सके और 100%कार्य किये जा सके।
*ट्रेनिंग की प्रारम्भिक तैयारी*
1ब्लॉक के बेस्ट crp जो इस टास्क को पूरा कर सके का चिनान्हकन करना
2 मीटिंग कर जिम्मेदारी कार्यो को बता कर उनकी ओर उनके परिवार की सहमति लेना।
3 vo ओर clf से अनुसंशा प्राप्त करना।
4 स्थान समय दिन तय करना 5 सामग्री शेड्यूल भोजन आवास की व्यवस्था करना ।
6 मास्टर ट्रेनर तैयार करना।
*ट्रेनिंग के मुख्य विषय*
1 सोशल
2 जेंडर
3 कन्वर्जेंस जिसमे मुख्यता मनरेगा विषय।
4 कृषि
5 वित्तिय साक्षरता
6 shg vo clf अवधारणा एवम प्रबंधन
7 rf ,cif,vrf ,स्थापना,ccl की समझ ।
8 आजीविका पंजी रोजगार पंजी का संधारण ओर ऑनलाइन करना।
9 shg vo clf पुस्तको की समझ ।
10 crp का पर्सनाल्टी डेवलपमेंट
11 clf के अंतर्गत ट्रेनिंग बिल एवम अन्य बिल को बनाना।
12 समूह गठन पूर्णतः पर कार्य।
13 आजीविका मिशन को सभी गांवों में सक्रिय रूप में रखने के तरीके।
14 clf कार्य योजना
15 मल्टी टास्किंग crp को स्वयं अपनी कार्य योजना कैसे बनानी है सिखाया गया।
16 मानदेय पत्रक ,प्रतिवेदन तैयार करना।
17 खुद के द्वारा ही अपना मानदेय केसे clf में उपलब्ध कराना है ताकि मानदेय प्राप्त किया जा सके ।
*ट्रेनिंग पद्धति*
भाषण से,उदाहरण से,कहानियों से,वीडियो से,सफलता की कहानियों से,खेल से,ग्रुप अभ्यास से।
*प्रतिभागी संख्या*
40 समूह महिला
*मास्टर ट्रेनर*
आजीविका मिशन कर्मचारी
पंकज शर्मा
विनोद चौरसिया
शंकर राणा
दुर्गा नागर
आनंदसीखा मोर्य
रमेश दांगी
*व्यवस्था कार्यकर्ता*
मनोज शर्मा
मोरसिंह वर्मा
लीला नागर
3 दिन के सफल प्रशिक्षण के बाद तैयार मल्टीटास्किंग crp को अपने अपने clf में कार्य करने की सुभकामना देकर विदा किया गया।