- उज्जैन, न्यूज़, विदेश, शहर

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को पलीता लगा रहे हैं अधिकारी- श्री सांखला

Spread the love

उज्जैन /भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेंद्र सांखला ने उज्जैन मैं स्मार्ट सिटी की अच्छी शुरुआत को पलीता लगाने का आरोप लगाया है सुरेन्द्र सांखला ने कहा कि शहरी इलाके में डेनिश परियोजना पर किसी की कोई निगाह नहीं है जिसके कारण योजना और विकास के नाम पर धांधली चल रही है अच्छी सड़कों को खोदना परियोजना को पूर्ण करना इसलिए जरूरी है किंतु सड़कों को दुरुस्त करना परियोजना प्रोजेक्ट की निविदा शर्त है बावजूद इसके अच्छी सड़कों पर खराब उबड़ खाबड़ मरम्मत करके अभी श्री की जा रही है डेनिश के पाइप की गुणवत्ता पर भी सवाल है वही इस परियोजना को सार्वजनिक किया जाए जिसमें परियोजना की लागत लंबाई तथा फायदे सबों का मीडिया के जरिए मीडिया के जरिए प्रशासनिक प्रसारण हो यह परियोजना 400 करोड़ की बताई जा रही है किंतु ऐसा कहीं लगता नहीं है इसलिए संपूर्ण परियोजना का लेखा-जोखा सार्वजनिक किया जाए सुरेन्द्र सांखला ने यह भी कहा कि उज्जैन में केंद्र सरकार की धनराशि से स्मार्ट सिटी परियोजना के कई काम लैंडिंग होने को बेताब हैं लेकिन भ्रष्टाचार अनियमितता और शासन के पेशे को चुना लगाओ कार्यक्रम जारी है इसलिए मेरी मांग है कि संपूर्ण परियोजना सार्वजनिक हो और जनसंपर्क के माध्यम से इस योजना के सभी पहलुओं को सार्वजनिक किया जाए तथा समीक्षा की जाए की योजना का कितना प्रतिशत काम हो चुका है और कितना बाकी है सुरेन्द्र सांखला ने यह भी कहा कि सांसद विधायक नगर निगम महापौर तथा समस्त पार्षद और मीडिया सबों को इस परियोजना पर समीक्षा और नियंत्रण की आवश्यकता है मेरी मांगे हे की इस योजना के क्षेत्रफल की लंबाई को अनावश्यक जगह लगाकर कार्य को पलीता लगाया जा रहा है शासन के पैसे का सही इस्तेमाल शहर के विकास के लिए किया जाए तथा नियंत्रण और समीक्षा की आवश्यकता है