- उज्जैन, खुजनेर, न्यूज़, शहर

प्राइवेट स्कूल वालों की मनमानी से अभिभावक परेशान

Spread the love

(देवेंन्द्र सेन द्वारा)
खूजनेर/शासन के नियमों को ताक पर रखकर नगर में धड़ल्ले से संचालित हो रहे अशासकीय स्कूल सरकारी नियमो के अनुसार स्कूल में बच्चों के लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ खेल मैदान होना अवश्य लेकिन हालात ये है की कई स्कूल में तो 200 सो बच्चों के लिए में मात्र एक या दो ही शौचालय है। जब की मनमाने तौर पर मूलभूत सुविधाओं के लिए स्कूल संचालक रूपये लेते है। लेकिन सुविधा मिल नही पाती है। वही स्कूल की ड्रैस को कमिशन के चक्कर मे महंगे दाम पर बेचने के लिए स्कूल वाले सिर्फ अपने ही चुने दुकानदार के पास ड्रेस रखते है फिर दुकानदार ओर स्कूल संचालक कमीशन के चक्कर मे महंगे दाम पर बेचते हैं
वही ड्रैस तो कहीं और से मिलनी नही है वही प्राइवेट स्कूलों के कोर्स भी स्कूल संचालक अपने कमीशन के करीबी दुकान पर रखते है ओर महंगे दाम में बेचते हैं शाशन कब देगा ध्यान इस ओर कोई गरीब अपने बच्चो केसे शिक्षा दिला पायेगा वही दूसरी ओर नगर में कई पाइवेट स्कूल तो कमरो में संचालित हो रहे ओर नाही सही से शौचालय की व्यवस्था नही खेल का मैदान आदि व्यवस्था न होने के बावजूद संचालित शाशन द्वारा कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नही हैं