- इंदौर, न्यूज़, विदेश, शहर

मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा सेमिनार, चारबैत और मुशायरा 26 जून को

Spread the love

(ताहिर कमाल सिद्दीकी द्वारा)
इंदौर /मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृति विभाग के तत्वावधान में 26 जून को शाम 5:30 बजे से साउथ तुकोगंज स्थित जाल सभागृह इंदौर में ” उर्दू अदब में बाबाये क़ौम महात्मा गांधी” विषय पर सेमिनार होगा। साथ ही उर्दू अकादमी की कार्यशाला में तैयार की गई देश की पहली महिला कलाकारों द्वारा चारबैत और मुशायरा आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर आयोजित सेमिनार में इलाहाबाद के प्रोफ़ेसर अली अहमद फ़ातमी मुख्य वक्ता होंगे । पूर्व महाअधिवक्ता आनंद मोहन माथुर अध्यक्षता करेंगे।। साथ ही “गांधी जी और इक़बाल” विषय पर विचारक डॉ. सय्यद उरूज अहमद ‘ आलेख प्रस्तुत करेंगे।सेमिनार में भाग लेने वाले रिसर्च स्कॉलर्स और विद्यार्थियों को उर्दू अकादमी द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किये जायेंगे।

अखिल भारतीय मुशायरा भी होगा

जाल सभागृह पर 23 जून को रात 8 बजे से मुशायरे की महफ़िल भी सजेगी।जिसमें मुल्क के नामवर शोअरा कलाम पढ़ेंगे। दिल्ली के तीन शायर रूबरू होंगे। जिसमें प्रोफेसर शहपर रसूल,कुंवरजीत सिंह चौहान और शायरा सलमा शाहीन की खूबसूरत शायरी भी सुनने को मिलेगी।हैदराबाद से शायर आग़ा आगोश और देवबन्द से नदीम शाद भी इंदौर तशरीफ़ ला रहे हैं। इंदौर के शायरों में नवाब ज़ुबैर बहादुर जोश, आरज़ू अश्की, अहमद निसार, ज़हीर राज़, इमरान युसुफज़ई, शाहनवाज़ अंसारी, नवाब हनफ़ी, रईस अनवर, शरीफ कैफ, हनीफ दानिश, वाहिद अंसारी की भी शायरी सुनने को मिलेगी। निज़ामत बुरहानपुर के शायर डॉ. जलीलुलरेहमान करेंगे। मुशायरे को ख़ास बनाने के लिए अकादमी के ने बेहतरीन फेहरिस्त तैयार की है।