- उज्जैन, न्यूज़, शहर

उज्जैन में विशाल संस्कृत सम्मेलन का आयोजन

Spread the love

उज्जैन/संस्कृत भारती, अभियांत्रिकी महाविद्यालय ,उज्जैन में विशाल जनपद संस्कृत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में नगर के सभी संस्कृतज्ञ ,संस्कृतप्रेमी तथा कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन, दीपदीपन के साथ हुआ। मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित मध्यक्षेत्र संगठन मंत्री श्रीप्रमोद पंडित ने कहा कि संस्कृत भाषा प्रत्येक भारतीय के रक्त मे

प्रवाहित होने वाली भाषा है। बहुत से लोग जो संस्कृत बोलना नहीं जानते हैं किंतु संस्कृत को समझते हैं इसका तात्पर्य है कि संस्कृत भाषा उनके रग रग में समाई हुई है ।केवल आवरण हटाने की आवश्यकता है। विशिष्टातिथि महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रो.विजय कुमार सीजी ने कहा कि संस्कृत भाषा भारत को पुनः विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उपयोगी सिद्ध हो रही है।भारतीय ज्ञान परंपरा का आज संस्कृत के माध्यम से संपूर्ण विश्व में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। विशेष अतिथि कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ.गोविंद गन्धेे ने संस्कृत के संवर्धन ,उन्नयन तथा प्रचार प्रसार हेतु सदैव कटिबद्ध रहने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उज्जैन, अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जी.के श्रीवास्तव ने की उन्होंने सभी का अभिनंदन करते हुए संस्कृत भाषा में निहित ज्ञान विज्ञान से जन सामान्य को परिचित कराने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन
श्रीहेमंत पंड्या ने तथा आभार प्रदर्शन धर्मदास बैरागी विभाग प्रमुख ने किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा संस्कृत गीत, संस्कृत नाटिका, संस्कृत आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया।तथा संस्कृत प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में मालवा विद्वत् परिषद के संयोजक डॉ. उपेंद्र भार्गव, डॉ.रमेश शुक्ल,डॉ.मनोज द्विवेदी डॉ.दिनेश चौबे, डॉ.अमिताभ शुक्ल श्रीमुकेश भाला,संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीसुभाष कुमावत आदि उपस्थित रहे । कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।