- उज्जैन, न्यूज़, शहर

उज्जैन उत्तर में इस बार जनता में बनाया परिवर्तन का मन

Spread the love

उज्जैन/ उत्तर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी का जनसम्पर्क वार्ड 20 एवम वार्ड 15 में किया गया। जनसम्पर्क प्रारम्भ करने से पूर्व सबसे पहले श्री गुरु महाराज मन्दिर पर पूजन कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात क्षेत्र के वरिष्ठ जनों के साथ जनसम्पर्क किया गया। जनसम्पर्क के दौरान माया त्रिवेदी ने आमजन से उज्जैन के सर्वांगीण विकास का वादा कर विधानसभा की बेहतरी की योजनाओं से अवगत कराया, 500 रुपये में गैस की टँकी एवम छात्रों को आर्थिक मदद योजना की घोषणा से मतदाता उत्साहित नजर आए,सभी क्षेत्रवासियों ने श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी को मतदान कर कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाने का आशीर्वाद प्रदान किया। प्रचार कार्यक्रम मुख्य रूप से गोला मंडी, गोंदा चौकी, सती गेट,कंठाल चौराहा,तेलीवाड़ा,अवंतिपूरा, गीता कालोनी क्षेत्र में किया गया। जनसम्पर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजाद यादव, विवेक यादव, अशोक भाटी, राजेश बाथली,सुदर्शन गोयल, मोहित जायसवाल, हर्षवर्धन यादव, ललित लुल्ला, मनोज दुबे,संचित शर्मा,सतीश सारवान, राजेश माहेश्वरी,उत्तम दुबे,धर्मेश हाड़ा, श्याम तिवारी, लाली गुरु, शेलु व्यास, सत्यनारायण राठौर,इमरान शाह, जयश्री शर्मा, पुरुषोत्तम कहार,शाकिर खान,बिलाल खान, जीतू मुखिया, श्रवण शर्मा,आरिफ अली,संजय पतेल, ललित बम,सोनू चौधरी , लक्ष्मी नारायण उपाध्याय, सबा कुरेशी,राजा ठाकुर, चंदू यादव,सुबोध गुरु,उमेश भट्ट,जरिया, अशफान खान,अलीम अख्तर,पंकज सोलंकी,जीतू शुक्ल, राणा पहलवान,अर्जुन मालवीय, राजू नेता सरसलवाल, देवेंद्र पाटनी, निलेश योगी, धीरज यादव, अखिलेश चौबे, धर्मेंद्र खूबचंदानी, पुष्पराज व्यास, रचित व्यास, राहुल भाटी,संजीव जैन, अरुण वर्मा, सुनील बंसल,अजय शंकर जोशी, अभिषेक लाला, नीलेश खुले, भरत पंड्या,योगेश साध,सुबोध शर्मा, अर्पित दुबे,सपना सांखला,ओमप्रकाश रामी,जगदीश शर्मा, छोटेलाल मंडलोई,कृष्णा यादव, सोनिया ठाकुर, पन्ना परमार,कृष्णा कौशिक,पंकज सोलंकी,चुन्नीलाल धैर्या, बसंत गुरु,अर्पण राठौर, विनोद गेहलोत आदि कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे।

भाजपा प्रत्याशी अनिल जैन का सघन जनसंपर्क अभियान जारी

इधर भाजपा उज्जैन उत्तर के प्रत्याशी अनिल जैन के द्वारा भी विधानसभा क्षेत्र का सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। वही विभिन्न समाजों के दशहरा मिलन समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर मतदाताओं से अपार्जन समर्थन आशीर्वाद लेने का प्रयास किया जा रहा है