- उज्जैन, न्यूज़, मध्य प्रदेश, राज्य, विडियो, शहर

विराट राम मंदिर में 22 जनवरी को मोदी जी करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा- श्री शाह

Spread the love

उज्जैन/ विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें जनता अपना मत प्रकट करेगी। इस चुनाव में आपके सामने दो ही विकल्प हैं। एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, जिसने प्रदेश का बंटाढार कर दिया था। उसे बीमारू राज्य बना दिया था। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी है, जिसने अपने 18 साल के शासन में प्रदेश के कोने-कोने में विकास किया है। आप विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट मत दीजिए। आपका एक वोट मध्यप्रदेश और देश का भविष्य तय करने वाला है। यह बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उज्जैन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
*भाजपा के शासन में हुआ प्रदेश का विकास*
श्री अमित शाह ने कहा कि बंटाढार की सरकार के समय जैसे ही गाड़ी मध्यप्रदेश की सीमा में आती थी, तो इतने गड्ढे आते थे कि नींद खुल जाती थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया। श्री शाह ने कहा कि बंटाढार की सरकार के समय 2002 में मध्यप्रदेश का बजट 23000 करोड़ रुपये होता था। भाजपा की सरकार ने उसे बढ़ाकर 3,15000 करोड़ तक पहुंचाया। उस समय शिक्षा का बजट 2456 करोड़ हुआ करता था, जिसे भाजपा की सरकार ने 38000 करोड़ तक पहुंचाया। तब प्रति व्यक्ति सालाना आय 11 हजार रुपये होती थी, जिसे भाजपा की सरकार ने 1.40 लाख तक पहुंचाया। श्री शाह ने कहा कि बंटाढार की सरकार मध्यप्रदेश में 60 हजार किलोमीटर टूटी-फूटी सड़कें छोड़कर गई थी, जिन्हें भाजपा की सरकार ने 5,10,000 किलोमीटर तक पहुंचाया है। बंटाढार की सरकार समर्थन मूल्य पर 4.40 लाख टन गेहूं खरीदती थी, लेकिन अब शिवराज जी की सरकार 71 लाख मीट्रिक टन गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदती है। उस समय मेडिकल की सीटें 620 होती थीं, जिन्हें भाजपा की सरकार ने 4000 तक पहुंचाया है। प्रदेश में उस समय 159 आईटीआई थे, अब भाजपा की सरकार में 1014 आईटीआई हैं। श्री शाह ने कहा कि किसी भी राज्य में आने वाले पर्यटक उसके विकास का पैमाना होते हैं। बंटाढार की सरकार के समय हर साल प्रदेश में 64 लाख पर्यटक आते थे, जबकि अब हर साल 9 करोड़ पर्यटक मध्यप्रदेश आते हैं।
*मोदी जी लाए देश में बदलाव*
केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने बीते 9 सालों में देश में भारी बदलाव किए हैं, विकास किया है। धारा 370 को कांग्रेस 70 सालों तक अटकाती रही, लेकिन मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को उसे एक झटके में हटा दिया। उस समय राहुल बाबा कहते थे कि 370 मत हटाइये, खून की नदियां बह जाएंगी। लेकिन एक कंकड़ तक चलाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। मोदी जी ने भारतमाता के मुकुटमणि कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से जोड़ दिया। राम मंदिर के मुद्दे को कांग्रेस सालों से अटका, लटका और भटका रही थी मोदी जी ने न्यायलयीन प्रक्रिया के माध्यम से यह मामला सुलझाया और एक दिन मंदिर के लिए भूमिपूजन भी कर दिया। पहले कांग्रेस वाले हम पर ताने मारते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे। अब तारीख भी आ गई है। 22 जनवरी को भव्य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
*भाजपा ने देश का सुरक्षित करने का कार्य किया*
केंद्रीय मंत्री श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का कार्य किया है। कांग्रेस के समय में आए दिन पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आ जाते थे और बम धमाके करके चले जाते थे कोई जवाब नहीं देता था। आतंकवादी भूल गए थे कि अब देश में मौनी बाबा मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है। उन्होंने उरी और पुलवामा में हमला किया। हमारी सेना के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर आतंकवादियों की धज्जियां उड़ाने का काम किया। लेकिन कांग्रेस इसका भी विरोध करती है। मोदी जी ने आतंकी संगठन पीएफआई को प्रतिबंधित किया और देशभर में एक साथ छापेमारी करके उसे समाप्त कर दिया। मालवा एक समय सिमी का गढ़ रहा है। लेकिन भाजपा की सरकार ने सिमी के नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। कांग्रेस वाले इस कार्य का भी विरोध करते हैं। मालवा के लोग आप मुझे बताओ पीएफआई पर बैन लगाना चाहिए या नहीं?
*ऐसी सरकार चुनिए जो देश को नं.-1 बनाने में योगदान दे*
श्री शाह ने उपस्थित जनसमुदाय से आह्वान किया कि मध्यप्रदेश में ऐसी सरकार चुनिए जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का समर्थन करे। ऐसी सरकार चुनिए देश को सुरक्षित करने में मोदी जी का हाथ बटाए। ऐसी सरकार चुनिए जो देश को समृद्ध करने में और गरीबों का कल्याण करने में मोदी जी का हाथ बंटाए। श्री शाह ने कहा कि मध्यप्रदेश में ऐसी सरकार चुनिए जो हमारे प्यारे भारत को दुनिया का नं.-1 देश बनाने में योगदान दे। लेकिन कमलनाथ की सरकार देश और प्रदेश के विकास तथा गरीबों के कल्याण में कोई योगदान नहीं दे सकती, इसलिए आप कमल के फूल का बटन दबाइये और भाजपा के सभी प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाइये।
*15 माह में कमलनाथ ने प्रदेश को दुरावस्स्था में पहुंचाया, मोदी जी ने मजबूती दी-शर्मा*
सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 2003 से पहले मध्यप्रदेश में किसानों को न सिंचाई के लिए पानी मिलता था और न ही बिजली थी। मिस्टर बंटाढार ने मध्यप्रदेश को बीमारू प्रदेश बना दिया था। 2003 के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनाया। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से प्रदेश में 15 महीने कमलनाथ सरकार रही, जिसने मध्यप्रदेश को दुरावस्था में ले जाने का कार्य किया। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश सरकार ने जो विकास कार्य शुरू किए थे और जो जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की थीं उन्हें कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था। भाजपा की सरकार बनने के बाद बंद की गई गरीब कल्याण की योजनाओं को फिर से शुरू किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के चेहरे पर खुशी लाने का कार्य कर रही है। उन्होंने उपस्थित जनता से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करें ताकि गरीब कल्याण और विकास के कामों को और गति मिले।
*श्री शाह ने किए भगवान महाकाल के दर्शन*
सभा के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। श्री शाह ने भगवान महाकाल का पूजन कर आशीर्वाद लिया और देश और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
*मंच पर ये थे मौजूद*
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया, दक्षिण विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव, उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी अनिल जैन कालूहेडा, महिदपुर विधानसभा के प्रत्याशी बहादुर सिंह चौहान, तराना विधानसभा के प्रत्याशी ताराचन्द्र गोयल, घट्टिया विधानसभा के प्रत्याशी सतीश मालवीय, नागदा खाचरौद विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. तेजबहादुर सिंह, बड़नगर विधानसभा के प्रत्याशी जितेन्द्र पडंया, सांसद अनिल फिरोजिया, नगर जिलाध्यक्ष विवेक जोशी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला सहित पार्टी पदाधिकारी मंचासीन थे।

बड़नगर भाजपा प्रत्याशी श्री पण्ड्या से हुई मुद्दों पर मुलाकात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आम सभा के बाद बड़नगर भाजपा के प्रत्याशी जितेंद्र पण्ड्या से हुई संक्षिप्त चर्चा। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर श्री पण्ड्या ने कहा कि क्षेत्र में खुशहाली रहे और विकास होता रहे यही उनकी प्राथमिकता रहेगी।