- उज्जैन, न्यूज़, मध्य प्रदेश, राज्य, शहर

उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के शेष सभी प्रत्याशी घोषित

Spread the love

मध्य प्रदेश/ भारतीय जनता पार्टी ने पांचवी अंतिम सूची जारी कर से सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।

अंतिम सूची में उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र की शेष चार विधानसभाओं के प्रत्याशियों की घोषणा भी हो चुकी है । उज्जैन उत्तर से अनिल जैन कालूहेड़ा बडनगर से जितेंद्र पण्ड्या महिदपुर से विधायक बहादुर सिंह चौहान को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है वही आलोट संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद डॉक्टर चिंतामणि मालवीय को मौका दिया गया है।

यह विदित रहे कि आज से नामांकन भरने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है ऐसे में भाजपा के द्वारा अपनी अंतिम सूची का प्रकाशन करने में काफी विलंब किया जा रहा था उज्जैन उत्तर सहित सभी सीटों पर दावेदारों के बीच कशमकश का माहौल बना होने से काफी विचार विमर्श के बाद अनिल जैन कालूखेड़ा को प्रत्याशी बनाया गया है वही विवादों में घिरे रहने की वजह से विधायक बहादुर सिंह चौहान को लेकर भी काफी गहम गहमी का माहौल बना हुआ था। भारतीय जनता पार्टी ने काफी विचार विमर्श करने के बाद विधायक श्री चौहान को ही अवसर प्रदान किया है।