- इंदौर, न्यूज़, शहर

पोरवाल महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन संम्पन्न

Spread the love


*इंदौर मे बनेगा भव्य पोरवाल भवन*
इंदौर :अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ हुआ जिसमें देश भर से पोरवाल समाज से आए हुए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तथा कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार चिंतन किया गया पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया कि विशेष रुप से इंदौर में एक भव्य व विशाल पोरवाल भवन बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया जिसमें शिक्षण हेतु देश प्रदेश के दूरदराज से आये विद्यार्थियों के लिए एक सर्वसुविधायुक्त छात्रावास बनाने का संकल्प पारित हुआ ,इस अवसर पर विभिन्न प्रान्तों से आये प्रतिनिधियो ने भी अपने प्रतिवेदन प्रस्तुत किये
अधिवेशन में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की समाजसेवा हो या देश सेवा पोरवाल समाज हमेशा अग्रणी रहा है उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक आशीष गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़े रखने का प्रयास करें ।
वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर ने प्रतिनिधि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में अब नई पीढ़ी को भी सामाजिक मूल्यों के साथ सामाजिक विकास में हिस्सेदारी निभानी चाहिए ,आज भारत विश्व की अर्थव्यवस्था में नए आयाम स्थापित कर रहा है उसमें वैश्य समाज का बहुत बड़ा योगदान है ,उन्होंने पोरवाड़ समाज द्वारा इंदौर में भव्य पोरवाल भवन के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण पोरवाल समाज को बधाई दी ।
वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल अजमेरा ,देवेंद्र गुप्ता, गौरव गुप्ता,अशोक सेठिया, लक्ष्मी गुप्ता,ललित पोरवाल, श्याम पोरवाल राणापुर सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया
अंत में कार्यक्रम संयोजक वैभव गुप्ता ने सभी अतिथियो के प्रति आभार व्यक्त किया