- उज्जैन, धार्मिक, विडियो, शहर

वेदपाठियों की विशाल शोभायात्रा शहर मैं निकली

Spread the love

 

पूरा क्षेत्र वेद मंत्रों से गुंजायमान हुआ लोगों ने जगह-जगह किया वेद पाथियों का भव्य स्वागत…
उज्जैन /महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वेद सम्मेलन कि पूर्व संध्या पर देश भर से पधारे लगभग 300 वैदिक विद्वानों ने नगर के फ्रीगंज क्षेत्र में सामान्य जन मानस को वेद विद्या से अवगत कराने दृष्टि से विशाल शोभायात्रा निकाली । शोभायात्रा में चारों वेदों के उपलब्ध सभी शाखाओं का पाठ से परिक्षेत्र गुंजायमान हो उठा। नगर के इतिहास में यह पहला अवसर रहा ‌। शोभायात्रा में वेदाध्ययन करने वाले वरिष्ठ छात्रों उनके गुरु सभी इस वेद संदेश यात्रा में स्वयं तो उत्साहित रहें । उन्हें देख नगर के सभी नागरिक गण भी आनंदित हो रहे थे ।
यह वेद संदेश यात्रा कल शनिवार को भी सुबह 8बजे प्रतिष्ठान परिसर से निकल कर श्री चिंतामन गणेश मंदिर तक तथा रविवार को सुबह 8बजे से श्री महाकालेश्वर घाटी से गोपाल मंदिर होते हुए क्षीरसागर तक जायेंगी। आज कि शोभायात्रा में प्रतिष्ठान के सचिव विरुपाक्ष जड्डी पाल ने आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के आयोजन से नगर के जन मानस में सात्विक ऊर्जा विकास होगा। जिसके प्रकाश से सुदूर देश प्रदेश प्रकाशित होगे । इस अवसर पर प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रफुल्ल कुमार मिश्र विशेष रूप से थे।