- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों को झूठे मामले में फंसाने का प्रयास, पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से लगाई जांच की गुहार

Spread the love

उज्जैन। पुराने विवाद के मामले में समझौते हेतु दबाव बनाने के लिए दो परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित किए जाने की शिकायत आज पुलिस अधीक्षक से की गई है। बड़नगर निवासी रामुबाई गेहलोत पति सुरेश गेहलोत तथा मोनिका पति अंकुश दुबे बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची तथा ज्योति पति हिमेश पड़िहार निवासी झाबुआ तथा विक्की नाहर निवासी मोरवाल कॉलोनी बड़नगर द्वारा रामूबाई तथा मोनिका के पति अंकुश पर हथियार से मारने के आरोपों को झूठा बताया। दोनों महिलाओं ने कहा कि हथियार से हमले जैसी कोई घटना हुई ही नहीं। जो घटना स्थल ज्योति पति हिमेश तथा विक्की नाहर द्वारा बताया गया है वह पुरा परिक्षेत्र सी.सी.टी.वी. कैमरे की परिधी में है। जिससे पुष्टि हो जाएगी कि दोनों के द्वारा लगाए आरोप झूठे हैं।
रामुबाई एवं मोनिका के अनुसार पुरानी रंजीश के चलते ज्योति ने तथा विक्की नाहर ने झूठा आवेदन रामूबाई तथा मोनिका के पति के खिलाफ दिया है। जबकि दोनों ने किसी प्रकार से कोई अपराध नहीं किया है ना ही कोई धमकी दी है। रामूबाई ने कहा कि ज्योति तथा विक्की द्वारा आये दिन उन्हें तथा परिवार वालों को जाति सूचक शब्द से संबोधित किया जा रहा है तथा नंगी नंगी गालियां दी जा रही है। दोनों के द्वारा मेरे पुत्र रितिक के साथ भी मारपीट की गई थी। साथ ही इनके द्वारा डाली गई रिपोर्ट वापस लेने के लिए धमकियां दी जा रही है। रामूबाई ने बताया कि हमारे परिवार द्वारा पूर्व में भी हिमेश पड़िहार के विरूद्ध एक पुलिस रिपोर्ट 29/08/2022 को पुलिस थाना क्षिप्रा मांगलिया चौक में दर्ज की थी जिसमें हिमेश की जमानत नहीं हुई है। जिसकी रंजीश के चलते हिमेश की पत्नी ज्योति ने हमारे विरूद्ध असत्य आवेदन प्रस्तुत किया है जिसकी जांच की जाना अतिआवश्यक है। वहीं मोनिका ने बताया कि उनके पति अंकुश दुबे की गैर मौजुदगी में झूठा आवेदन दिया है। जिसमें पति अंकुश दुबे को क्लीनचीट मिल चुकी है। जिसकी रंजीश के चलते आरोपीगण द्वारा पुनः मोनिका के पति के विरूद्ध असत्य रिपोर्ट पुलिस थाना बड़नगर में प्रस्तुत की है। तथा पति के खिलाफ आरोपीगण द्वारा राजनैतिक दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची मोनिका तथा रामूबाई ने आरोपीगणों द्वारा जो असत्य रिपोर्ट दी है उसकी विशिष्ट जांच करने व कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।