- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

शिक्षक ने पीटा और बेटे ने धमकाया

Spread the love

 

उज्जैन/ शहर के प्रतिष्ठित स्कूल ऑक्सफोर्ड जूनियर कॉलेज के 1 छात्र को गणित के शिक्षक ने पीट दिया जिसके परिणाम स्वरूप छात्र के कान में अंदरूनी चोट लगने से उसकी श्रवण शक्ति प्रभावित हुई है। जब शिक्षक की शिकायत स्कूल के संचालक तक पहुंची तो शिक्षक के युवा पुत्र जोकि ऑक्सफोर्ड कॉलेज में ही अध्ययनरत है के द्वारा आर्यन चौहान नामक पीड़ित छात्र को यह कहते हुए धमकाया कि उसने पिता शिक्षक द्वारा की गई मारपीट की शिकायत कि तो वह उसे नहीं छोड़ेगा। इस पर छात्र ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी शनिवार को आर्यन की माताजी स्कूल मैनेजमेंट से मिलने के लिए पहुंची थी लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया जब यह शिकायत अन्य संचालकों तक पहुंची तो वह आज परिजनों से मिले और छात्र और परिजनों से चर्चा के बाद शिक्षक को 15 दिन के लिए सस्पेंड करने के साथ 15 दिन के वेतन की कटौती की गई है। इसकी घटना की जानकारी स्कूल के संचालक दिलीप धनवानी ने देते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत सुनने के बाद मामले को आपसी सूझबूझ से निपटा लिया गया