- उज्जैन, न्यूज़, शहर

सेवाधाम ईश्वरीय शक्ति का एक अद्भूत चमत्कारी स्थान है- उमेशनाथ जी महाराज

Spread the love

*‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में ‘‘दिव्यांगजन मित्र-मिलन’’ का समापन*

उज्जैन /दिव्यांगजनों के हितार्थ ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन के पंचसूत्रीय कार्यक्रम सेवा, शिक्षा, स्वास्थ, स्वावलम्बन एवं सद्भाव के अंतर्गत विश्व विकलांग दिवस पर पाँच दिवसीय समापन अवसर पर आयोजित ‘‘दिव्यांगजन मित्र मिलन समारोह में पधारे प.पू. राष्ट्रीय संत बाल योगी स्वामी श्री उमेशनाथ जी महाराज पीठाधीश्वर श्री वाल्मीकि धाम आश्रम, उज्जैन, श्री संदीप मेहता दैनिक अवन्तिका, उज्जैन, अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कृष्णा गुरूजी, श्री डीआरएम प्रसाद, हैदराबाद आदि का स्वागत सद्गुरू बैण्ड के माध्यम से नन्हे-मुन्हे बच्चों ने किया। सेवाधाम के विशेष बच्चों ने मलखम्ब का प्रदर्शन कर समस्त अतिथियों का मन मोह लिया। इनके पश्चात सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर में स्वामी रणछोड़दास जी महाराज के चित्र के समक्ष विकास दीप प्रल्वलित कर आश्रम का अवलोकन किया। इसके पश्चात ‘‘दिव्यांगजन मिल मित्रन समारोह में दिव्यांगजनों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा। कृष्णा गुरूजी द्वारा दिव्यांग योग भी कराया गया।
*इस अवसर पर उमेशनाथ जी महाराज ने कहा कि मैं 20 वर्षों पूर्व सेवाधाम में पौधारोपण कार्यक्रम में आया था तब आश्रम बंजर और विरान भूमि पर झोपड़ियाँ थी आज यहां आकर बहुत ही आनन्द आया। यहां की प्राकृतिक हरियाली देख मन प्रसन्न है। सुधीर भाई का मानव सेवा का यह कार्य बहुत ही अनूठा और अकल्पनीय है। ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम ईश्वरीय शक्ति का एक अद्भूत चमत्कारी स्थान है। यहां पर ईश्वर निवास करते है ऐसा मेरा मानना है। इस स्थान को प्रणाम करता हूं, इस स्थान का पूजन होना चाहिए।*

*स्वामी श्री उमेश नाथ जी महाराज‘‘सेवाधाम राष्ट्रीय मानवता सेवा सम्मान‘‘ से सम्मानित*

इस अवसर पर ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ‘‘भाईजी‘‘ ने अनादि नगरी अवंतिकापुरी उज्जैन में श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी श्री उमेश नाथ जी महाराज द्वारा धर्म और मानव सेवा के क्षैत्र में समाज के अंतिम वर्ग के लिए निरंतर कार्य करने पर ‘‘सेवाधाम राष्ट्रीय मानवता सेवा सम्मान‘‘ श्री संदीप मेहता, अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कृष्णा गुरूजी, श्री डीआरएम प्रसाद, हैदराबाद, श्रीमती कांता भाभी, मोनिका दीदी, गोरी दीदी, अनिता गोयल की उपस्थिति में से सम्मानित किया।

*दिव्यांगजनों हेतु दिव्य प्रशादम*

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चात उपहार प्रदान कर विशेष दिव्य प्रशादम् आयोजित हुआ जिसमें बच्चे, युवा एवं बुजुर्गो की रूचि अनुसार विशेष व्यंजन इडली, वड़ा-सांभर, ब्रेड-पकोड़ा, वड़ा पाव, फ्राईड राईस, नूडल्स, पास्ता, मन्च्यूरियन, कार्न चाट, सूप और मिष्ठान्न आदि के साथ बच्चों के मनोरंजन हेतु मिकी माउस था।