- उज्जैन, न्यूज़, मध्य प्रदेश, राज्य, विडियो, शहर

मध्यप्रदेश में विनोद मिल के मजदूर करेंगे हिंदू धर्म से तोबा

Spread the love

जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से हुए बेहाल मजदूर परिवारों में संघ कार्यालय पहुंचकर दी चेतावनी, प्रशासन के दबाव से तीन लोगों की हालत बिगड़ी, उपचार जारी, आमरण अनशन पर भी बैठे

✍????राजकुमार अग्रवाल

उज्जैन/ विनोद मिल की चाल के रहवासी 150 से अधिक परिवार दर बदर भटकने को मजबूर है उनकी सुनवाई ना तो जनप्रतिनिधि कर रहे हैं और ना ही प्रशासनिक अधिकारी। सर्द मौसम में छत छिन जाने के भय से भयभीत मजदूर परिवारों ने आज सुबह से आमरण अनशन शुरू कर दिया वही 3 लोगों की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इतना ही नहीं जब मजदूर परिवारों की इस गंभीर समस्या से सभी जिम्मेदार वर्ग के द्वारा किनारा किए जाने से परेशान होकर धर्म परिवर्तन किए जाने का सामूहिक निर्णय लिया गया है। बकायदा इसकी सूचना देने के लिए आंदोलनकारी विनोद मिलकर मजदूर r.s.s. कार्यालय भी पहुंचे।
लगभग 3 दशक पहले विनोद मिल बंद हो चुका है लेकिन उसके मजदूरों के हिसाब किताब आज तक पूर्ण नहीं हुए ऐसे में न्यायालय की प्रक्रिया भी मजदूरों को न्याय दिलाने में अब तक कारगर साबित नहीं हुई वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश शासन की ओर से अप्रैल 2022 में विनोद मिल का परिसीमन कर 9 सेक्टर में करीब 22 बीघा जमीन का विभाजन किया गया तथा सभी सेक्टर के भाव अलग-अलग तय किए जाकर सेक्टर क्रमांक 1 और 2 के भाव मात्र ₹817 स्क्वायर फिट रखे गए जिसकी मुख्य वजह यह रही कि इन दोनों सेक्टर में करीब 150 से अधिक परिवार निवासरत है और यहां पर सरकारी स्कूल आंगनवाड़ी गार्डन आदि भी है निविदा में इसे भरी हुई अवस्था में ही विक्रय किए जाने की शर्त रखी गई है ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा विक्रय की गई जमीन से मजदूर परिवारों को बेदखल करने के लिए नोटिस दिए गए हैं जिससे मजदूर परिवार दरबदर भटक रहा है उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है मजदूरों का स्पष्ट कहना है कि जब भरी अवस्था में उक्त जमीन को बेचा गया है तो फिर खरीददार और मजदूरों के बीच में प्रशासन नोटिस देकर मजदूर परिवारों को परेशान क्यों कर रहा है। यही वजह है कि मजदूर परिवारों ने आज सुबह से आमरण अनशन आरंभ किया जिससे 3 लोगों की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया इस पर भी जब बात नहीं बनी तो मजदूर परिवारों ने सामूहिक रूप से निर्णय लेकर धर्म परिवर्तन की चेतावनी मीडिया के माध्यम से दी है। इस संबंध में क्षेत्रीय नागरिक ने बताया कि यहां के रहवासी भाजपा समर्थित है उनके द्वारा भाजपा को हमेशा साथ दिया गया है वही प्रदेश में और केंद्र में तथा नगर निगम में भाजपा की ही सरकार है ऐसे में हिंदू सरकार हिंदुओं के हित में कार्य नहीं कर पा रही है जिससे क्षुब्द होकर हिंदू धर्म से तौबा कर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बड़ी संख्या में विनोद मिलके मजदूर दोपहर 2:00 बजे के करीब संघ कार्यालय पहुंचे तथा संघ के अधिकारियों से चर्चा करने का प्रयास किया किंतु बैठकों के दौर में व्यस्त होने की वजह से मजदूरों की किसी से चर्चा नहीं हो पाई। इधर दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक पारस जैन कैबिनेट मंत्री डॉ मोहन यादव तथा सांसद अनिल फिरोजिया भी मिल मजदूरों कि इस समस्या को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे जिससे आने वाले दिनों में स्थिति बिगड़ सकती है