- इंदौर, न्यूज़, शहर

इनामी ब्लैकमेलर मां-बेटी पुलिस की गिरफ्त में आई

Spread the love

इंदौर/ ब्लैक मिलिंग के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रही मां बेटी को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताते हैं कि आरोपी मां बेटी पर पुलिस ने ₹4000 का इनाम घोषित कर रखा है।
एमआईजी थाने में ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोपी महिला पूर्णिमा पति रुपेश शर्मा निवासी वीणा नगर इंदौर तथा उसकी पुत्री रिया पिता रुपेश शर्मा निवासी वीणा नगर इंदौर को क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मां बेटी के विरुद्ध धारा 386,388 और 120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध था।
ब्लैक मेलिंग जैसे गंभीर अपराध में लिप्त मां बेटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस कमिश्नर श्री नारायण मिश्र के निर्देश पर उपायुक्त राजेश हिंगणकर एसपी निमेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में एमआईजी थाना बल और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।