- उज्जैन, न्यूज़, शहर

ढाबा-रेस्टोरेंट से घरेलू गैस के सिलेंडर बरामद

Spread the love

उज्जैन/ कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा होटलो/रेस्टोरेन्ट जांच करने के लिये खाद्य विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल का गठन किया गया है।

जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बकाई के निर्देशन में संयुक्त जांच दल द्वारा नागझिरी ,कॉसमॉस मॉल के सामने स्थित रेस्टोरेन्ट/होटलों में रसोई गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग की जांच की गई। जांच दौरान होटल दरबार पैलेस से 1 रसोई गैस सिलेण्डर, जय भेरुनाथ नाश्ता पॉइंट से 1, लेविन लाइव से 2, तथा चांदनी चौक दिल्ली-6 से 1 रसोई गैस सिलेण्डर इस प्रकार कुल 5 रसोई गैस सिलेण्डरो का व्यावसायिक उपयोग करते पाये जाने कारण जप्त किये गये तथा होटल दरबार पैलेस के संचालक विशाल सज्जन सिंह , जय भेरुनाथ नाश्ता पॉइंट के संचालक नारूलाल कुमावत, लेविन लाइव के संचालक प्रथमेव भावसार तथा चांदनी चौक दिल्ली-6 के संचालक आलेख दुबे के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।

जांच कार्यवाही सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री यु के पाण्डेय , कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री नागेश दाहिमा, चंद्रशेखर बारोड़,  समद खान, श्रीमती रश्मि खामबेटे तथा श्रीमती अंकिता जोशी द्वारा की गई। जांच कार्यवाही सतत् जारी रहेगी l