- उज्जैन, न्यूज़, शहर

उज्जैन नगर निगम कंट्रोल रूम का टेलीफोन बंद होने से परेशान हो रहे हैं आम नागरिक

Spread the love


उज्जैन/ उज्जैन नगर पालिक निगम में महापौर परिषद का गठन 3 माह पहले हो चुका है लेकिन नगर निगम में फैली अव्यवस्थाओं में कोई सुधार नजर नहीं आता है जबकि निगम आयुक्त के रूप में रोशन सिंह कुछ दिनों पहले ही यहां पदस्थ हुए हैं । वह भी युवा अधिकारी है और अभी अनुभव के मामले में उन्हें बहुत कुछ समझने की आवश्यकता है। उज्जैन नगर पालिक निगम के द्वारा स्मार्ट सिटी का कार्य भी किया जा रहा है ऐसे में निगम में फैली हुई अव्यवस्थाओं से जहां एक और नगर निगम के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आम नागरिक भी परेशानी से जूझते हुए देखे जा सकते हैं। नगर निगम से जुड़े हमारे सूत्रों का कहना है कि नगर निगम कंट्रोल रूम का आवश्यक टेलीफोन नंबर 25 35 244 इन दिनों बंद पड़ा हुआ है। यह टेलीफोन किस वजह से बंद हुआ है यह अलग विषय है लेकिन इस टेलीफोन नंबर का महत्व अपनी जगह है। इस नंबर पर आप अपने क्षेत्र या सड़क पर हुई दुर्घटना या नगर निगम से संबंधित कोई भी शिकायत और निगम के किसी भी अधिकारी के टेलीफोन नंबर उपलब्ध कराए जाते हैं। 1 हफ्ते से यह टेलीफोन डेट पड़ा हुआ है जिसकी वजह से आम नागरिक परेशानी से जूझ रहे हैं वह अपनी समस्याएं संबंधित अधिकारी या जनप्रतिनिधि कैसे पहुंचाए इसका कोई समाधान नजर नहीं आता है। निगम महापौर मुकेश टटवाल निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव और निगमायुक्त रोशन सिंह को जनहित में बंद पड़े हुए टेलीफोन को शीघ्र चालू करने की व्यवस्था बनाना चाहिए।