- उज्जैन, न्यूज़, शहर

भारत तिब्बत समन्वय संघ का राष्ट्रीय मंथन 22 का आयोजन रांची झारखंड में होगा

Spread the love

उज्जैन /भारत तिब्बत समन्वय संघ का राष्ट्रीय मंथन 22 का आयोजन अगामी 17-18 दिसंबर 2022 को रांची झारखंड में होने जा रहा है, इस आयोजन में मालवा प्रांत के पदाधिकारी व जिम्मेदार कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। इस आयोजन की तैयारी के लिए इंदौर एवं उज्जैन संभाग के लिए प्रभारियों की घोषणा भी की गई है ।
विगत दिनों उज्जैन में संपन्न हुई भारत तिब्बत समन्वय संघ मालवा प्रांत के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में लिए गए निर्णय कि जानकारी देते हुए प्रांत महामंत्री श्री निर्माण सोलंकी ने बताया कि भारत तिब्बत समन्वय संघ का राष्ट्रीय मंथन 2022 का आयोजन अगामी 17-18 दिसंबर 2022 को झारखंड के रांची में होने जा रहा है इस दो दिवसीय आयोजन में आने वाले कार्यक्रम व भविष्य की योजनाओं पर विचार मंथन किया जाएगा। इस आयोजन में देशभर के सभी प्रांतों से अपेक्षित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे ,मालवा प्रांत से भी इस आयोजन में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं की तैयारियों के संबंध में मालवा प्रांत के अध्यक्ष श्री शिवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक गत दिनों उज्जैन में संपन्न हुई ।बैठक में उज्जैन संभाग से जाने वाले कार्यकर्ताओं की व्यवस्था व चिंता के लिए प्रांत मंत्री श्री मनोज जोशी (देवास) एवं इंदौर संभाग के कार्यकर्ता के लिए प्रांत कोषाध्यक्ष श्री अवधेश जायसवाल (इंदौर) को नियुक्त किया गया है। प्रांत महामंत्री श्री सोलंकी ने बताया कि आगामी 7 व 8 जनवरी को देवास में भारत तिब्बत समन्वय संघ मालवा प्रांत की प्रांतीय बैठक का आयोजन किया जाना भी प्रस्तावित है ।बैठक में प्रांत अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि पूर्व में मथुरा में संपन्न हुई भारत तिब्बत समन्वय संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अधिवेशन में चीन की विस्तारवादी नीति के विरोध में रणनीति तैयार की गई थी ,उस क्रम में सभी कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं अब राष्ट्रीय मंथन में जो अमृत निकल के बाहर आएगा वह देश की दशा व दिशा बदलने में सहायक होगा ।बैठक में प्रांत अध्यक्ष श्री तिवारी के अलावा महामंत्री निर्माण सोलंकी, मनोज जोशी, अवधेश जायसवाल, युवा विभाग प्रभाग के प्रांत अध्यक्ष आशुतोष मीणा ,विधि विभाग प्रांत संयोजक नरेंद्र पवार ,उज्जैन नगर जिला अध्यक्ष मयूर अग्रवाल, महामंत्री राजेश व्यास, देवास जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर, विनोद जैन प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नीलेश राव खोयरे, विमल पवार ,राजेश कुमार प्डॉ शिषिर श्रीवास्तव सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रांत मंत्री श्री मनोज जोशी ने किया व आभार प्रांत युवा विभाग प्रांत अध्यक्ष आशुतोष मीणा ने किया।