- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

क्राइम ब्रांच ने ढाबे पर बिक रही अवैध शराब को किया बरामद, ढाबा संचालक सहित दो लोग गिरफ्तार

Spread the love

उज्जैन/ मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम आगर रोड उन्हेल बाईपास मार्ग पर बने एक ढाबे पर पहुंची और यहां से शराब के जखीरे के साथ ढाबा संचालक और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34 /2 के तहत प्रकरण बनाया गया है।


इस संबंध में क्राइम ब्रांच के सीएसपी विनोद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्हेल बाईपास पर बने कुक्की के ढाबे पर दबिश दी गई ढाबे के बाहर बनी पान की दुकान पर बीयर और शराब भारी मात्रा में जमा कर रखी गई थी जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने बरामद कर यहां से ढाबा संचालक विवेक पिता संतोष जायसवाल निवासी अदलपुरा तथा उसके साथी अनिल पिता संतोष राठौर निवासी महेश नगर को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच सीएसपी ने बताया कि ढाबा संचालक ने शराब ठेकेदार से डायरी बनवा रखी है जिसके माध्यम से वह शराब खरीद कर बेच रहा है श्री मीणा का कहना है कि शराब ठेकेदारों द्वारा बनाई जाने वाली डायरी अवैध शराब बेचने की श्रेणी में आता है ऐसे डायरी धारी शराब विक्रेताओं के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई अब सख्त होगी