- उज्जैन, न्यूज़, शहर

सेवा धाम आश्रम में मध्य प्रदेश स्थापना पर सेवा सप्ताह अंतर्गत अनेक कार्यक्रम संपन्न

Spread the love

उज्जैन /मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम उज्जैन में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर 7 दिवसीय सेवा सप्ताह अंतर्गत विविध कार्यक्रम सम्पन्न हुए।  ग्राम, आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि उक्त आयोजन  01 नवम्बर 2022 से 07 नवम्बर 2022 तक निरंतर जारी रहा है, आज 7 दिवसीय सेवा सप्ताह का समापन हुआ।

विविध कार्यक्रमों में विशेष बच्चों एवं ग्रामीण बच्चों के समन्वय हेतु विशाल बच्चा पार्टी का आयोजन किया। बच्चा पार्टी में बच्चों हेतु ज्ञानवर्धक, खेलकूद एवं रोचक जानकारियों के साथ मिकी माउस, आउट डोर गेम्स व इण्डोर गेम्स के साथ डिजे एवं बच्चो हेतु विशेष व्यंजनों का मजा बच्चों ने लिया।

गौपाष्टमी पर्व पर आश्रम गौशाला में गौ पूजन कर जनमानस को जोड़ते हुए पूजन-अर्चन कर विविध कार्यक्रम आयोजिक किए। इस अवसर पर फल, गुड़, हरा चारा, दलिया एवं खली 125 से अधिक गौवंश को परोसे गए।

प्राकृतिक आहार एवम् संसाधनों द्वारा समग्र स्वास्थ्य जागरूकता-आत्मनिर्भरता हेतु विश्वगुरू भारत फाउण्डेशन ट्रस्ट नईदिल्ली एवं मध्यप्रदेश प्राकृतिक चिकित्सा, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में डाॅ. सच्चिदानन्द शांडिल्य, श्री के. एल. रंगवानी प्राकृतिक चिकित्सा, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, श्रीमती जानकीदेवी बगड़िया, दिल्ली, सुशील दवे वरिष्ठ समाजसेवी उज्जैन,रवि रिछारिया, दिल्ली, हेमन्त सुकलीकार प्राकृतिक चिकित्सक, डाॅ. शकुंतला पण्डा दिल्ली, गोविन्ददास भूतड़ा भोपाल, हरिनाथ शर्मा ग्वालियर, मोटिवेशनल स्पीकर शैलेन्द्र श्रीवास्तव भोपाल, श्रीमती दीपा श्रीवास्तव साइकोलाॅजिस्ट मोटिवेशनल स्पीकर आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सकों ने अपने उद्बोधन से अनेक जानकारियां प्रदत्त की। प्राकृतिक आहार के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।

उज्जैन स्थित रूकमणीबेन दीपचन्द गार्डी मेडिकल काॅलेज, उज्जैन के नर्सिंग संकाय के चैथे वर्ष में अध्ययनरत 50 सदस्यीय दल ने सेवाधाम की गतिविधियों को देखा एवं यहां हो रही सेवा को समझा।

पद्मविभूषण जगदगुरू तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के शुभ हस्तो दिव्यांगजनों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा-प्रशिक्षण गुरूकुलम का शिलान्यास हुआ, इस अवसर पर तुलसी पीठाधीश्वर एवं महाराज के उत्तराधिकारी आचार्य रामचन्द्र दास (जय महाराज), सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, जलग्राम जखनी जल योद्धा उमा शंकर पाण्डे, जानकीदेवी बगड़िया दिल्ली मोनिका बाजोरिया, यवतमाल, कीर्त जलंगाव सहित आश्रम के विशेष बच्चे उपस्थित हुए।

स्वामी श्री रामभद्राचार्य महाराज को ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम द्वारा सेवाधाम राष्ट्रीय मानवता सेवा सम्मान एवं युवराज तुलसी पीठाधीश्वर आचार्य रामचन्द्र दास (जय महाराज) को सेवाधाम राष्ट्रीय विक्रमादित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

देवउठनी ग्यारस (बड़ी दीपावली) महापर्व पर ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में तुलसी विवाह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमती कांता भाभी, कीर्ति अग्रवाल, मोनिका बाजोरिया, गोरी गोयल सहित सुधीर भाई ने पूजन किया। इस अवसर पर दृष्टिबाधित भोली अग्रवाल एवं अन्य आश्रमवासियों ने भजनों की प्रस्तुति दी।

‘अंकित ग्राम’ में 5 पीड़ितों को अपनाया

‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन में विगत 7 दिवस में अनेक पीड़ितों हेतु परिवाजनों के प्रवेश हेतु सम्पर्क किया किन्तु सुधीर भाई ने 5 पीड़ितों जिन्हें अत्यंत ही दयनीय अवस्था, अशक्तता एवं लावारिस स्थिति को देखते हुए प्रवेश की स्वीकृति प्रदान कर आश्रम परम्परानुसार मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर प्रवेश दिया इनमें मुख्यरूप से मानसिक रूप से विक्षिप्त उग्र स्वभाव के 17 वर्षीय मानसिक बालक को बाल कल्याण समिति उज्जैन, विनायक 70 वर्षीय को श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बड़नगर व शासकीय अस्पताल बड़नगर के साथ हीरालाल उम्र 65 वर्ष व फरीदा बाई जिसे परिवार रखने में असक्षम होने के कारण प्रवेश दिया गया।

शंकर प्रसाद 70 वर्षीय वृद्ध बाबा निवासी मुम्बई को पूर्व अपर कलेक्टर श्री सूरज नागर की अनुशंसा से प्रवेश दिया, शंकर बाबा देश के प्रसिद्ध संगीतकार रविन्द्र जैन के साथी रहे जिन्हें अशक्तता के चलते सेवाधाम ने प्रवेश दिया। प्रवेश के समय डाॅ. नारायण परमार पूर्व विधायक घट्टिया विधानसभा, उज्जैन, सुश्री अजिता परमार हाईकोर्ट एडवोकेट एवं वार्ड क्रमांक 6 जिला पंचायत सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।