- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

पार्षद माया राजेश त्रिवेदी समन्वयक मनोनीत

Spread the love

सुप्रसिद्ध विचारक लेखक भास्कर राव रोकड़े हुए पत्रकारों से रूबरू
उज्जैन/ सुप्रसिद्ध विचारक एवं लेखक भास्कर राव रोकड़े के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं की समस्याओं पर गहन अध्ययन करने के पश्चात समाधान हेतु सम्यक अभियान का शुभारंभ कर 45 दिवसीय यात्रा आरंभ की जिसके अंतर्गत उज्जैन पहुंचे श्री रोकड़े ने स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा सेवानिवृत्ति की अवधि 58 से 60 और फिर 62 वर्ष कर शिक्षित बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है। आप ने पत्रकारों को बताया कि दिसंबर माह तक 530000 अधिकारी और कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे आपने कहा कि समयक अभियान का समापन भोपाल के बेरसिया मैं होगा। श्री रोकड़े ने बताया कि जनवरी 2023 मैं शिक्षित बेरोजगार 500000 युवाओं का अधिवेशन राजधानी भोपाल में संपन्न होगा। पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि 6000 शिक्षित बेरोजगार उनके द्वारा रजिस्टर्ड किए गए हैं। श्रीमती त्रिवेदी का कहना है कि सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ने के साथ-साथ शिक्षित बेरोजगारों को कलेक्ट्रेट से भी कम वेतनमान देकर कार्य करवाया जा रहा है इसके कई प्रमाण उनके पास मौजूद है। पत्रकार वार्ता में श्री रोकड़े ने पार्षद माया राजेश त्रिवेदी को उज्जैन का समयक मनोनीत करने की घोषणा की।