- उज्जैन, न्यूज़, विडियो, शहर

महाकाल के पुरोहित पर हमला करने वाले बदमाश घूम रहे हैं बेखौफ होकर

Spread the love

महाकाल के पुरोहित पर हमला करने वाले बदमाश घूम रहे हैं बेखौफ होकर

आधा दर्जन से अधिक बदमाशों का आपराधिक ग्राफ चरम पर, फरियादी ने की मकान जमींदोज करने की मांग

उज्जैन/ रंगदारी को लेकर महाकाल मंदिर के पुरोहित सहित 3 लोगों पर धारदार हथियारों से खुलेआम हमला करने वाले बदमाश घटना के बाद से ही क्षेत्र में बेखौफ होकर घूम रहे हैं। जिससे फरियादी पक्ष परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। हालांकि घटना में घायल हुए तीनों लोगों को पाटीदार हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है जहां एक युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि घटना में शामिल बदमाशों के आपराधिक विचारों के आधार पर उनके मकानों को जमींदोज किया जाए।

इस संबंध में घटना में घायल हुए महाकाल के पुरोहित पंडित राजेश गुरु ने चर्चा करते हुए बताया कि घटना वाले आरोपियों ने पुराने विवाद मैं समझौता करने के लिए बुलवाया था लेकिन समझौते के दौरान उनके द्वारा जो शर्ते रखी जा रही थी उसकी वजह से समझौता नहीं हो पाया और लौटते समय अचानक कार्तिक कहार रोहित कहार विजय कहार रवि वर्मा और उसके साथियों ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया इस घटना में बीच बचाव के लिए मोनू जाधव और मौके पर पहुंची मेरी पत्नी के द्वारा आरोपियों को रोकने का प्रयास किया को बदमाशों ने एकमत होकर मोनू की हत्या करने की नियत से कातिलाना वार कर दिए। मेरी पत्नी को भी घटना में चोट आई है । राजेश गुरु के अनुसार इस घटना में शामिल सभी आरोपियों के द्वारा क्षेत्र में व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों से हफ्ता वसूली लंबे समय से की जा रही है। जो व्यापारी इन्हें रंगदारी देने से इंकार कर देता है तब यह लोग एकमत होकर मारपीट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस घटना के बाद महाकाल मंदिर के पुरोहित और पंडे पुजारियों में आक्रोश देखा जा रहा है।